Site icon Navpradesh

Rajbhasha Divas : क्लिष्ट के बजाय बोलचाल की भाषा का प्रयोग करें…

Rajbhasha Divas: Use colloquial language instead of complicated...

Rajbhasha Divas

दक्षिण पूर्व मध्य रेलव ने आयोजित किया राजभाषा सप्ताह का आयोजन

रायपुर/नवप्रदेश। Rajbhasha Divas : दक्षिण पूर्व मध्य रेलव ने 14 से 20 सितंबर तक राजभाषा सप्ताह का सफल आयोजन किया। मंडल रेल प्रबंधक ने पहले दिन राजभाषा सप्ताह का उद्घाटन किया गया साथ ही मंडल राजभाषा कार्यान्वयन समिति की तिमाही बैठक आयोजित की। इस उपलक्ष्य पर रेलवे ने अपने अधिनस्तों के लिए अनेक कार्यक्रम आयोजित किया। हफ्तेभर चले राजभाषा सप्ताह समापन के अंतिम दिन सभी विजेताओं को पुरस्कार देकर उन्हें उत्साहित किया।

इस दौरान मंडल रेल प्रबंधक श्याम सुंदर गुप्ता ने कहा सरकारी कामकाज में आम बोलचाल की भाषा (Rajbhasha Divas) का प्रयोग करें। क्लिष्ट भाषा का प्रयोग न करें। भाषा अभिव्यक्ति का माध्यम है। हिंदी देश के कोने-कोने में फैली हुई है तथा यह हमारी राजभाषा है। अत: अपने कार्यों में सरल भाषा का प्रयोग करें। इस अवसर पर अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी एवं अपर मंडल रेल प्रबंधक लोकेश विश्नोई भी उपस्थित थे। अंत में निकेश कुमाार पाण्डेय, राजभाषा अधिकारी के धन्यंवाद ज्ञापन के साथ ही राजभाषा सप्ताह का समापन हो गया।

इस दौरान रेलवे ने अधिकारियों के लिए प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस प्रतियोगिता में सूर्यकांत त्रिपाठी ‘निरालाÓ समूह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसमें लोकेश विश्नोई, अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी एवं अपर मंडल रेल प्रबंधक नारायण लाल, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर, लाइन डॉ. विपीन वैष्णव, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, मनोज कुमार सिंह, विधि अधिकारी शामिल थे।
जयशंकर प्रसाद समूह को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। इसमें श्री वाय. के. पोफली, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर, अनुराग तिवारी, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर, आर. शंकरन, सहायक कार्मिक अधिकारी एवं बीवीटी राव, सहायक परिचालन प्रबंधक शामिल थे।

दूसरे दिन 15 टिप्पण एवं आलेखन तथा निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में जी. गोपाल कृष्णा, लोको पायलट, मुख्य चालकदल नियंत्रक, बी.एम.वाय. को प्रथम, लोकेश कुमार गौतम, कार्यालय अधीक्षक, कार्मिक विभाग, रायपुर को द्वितीय एवं प्रवीण कुमार मिश्र, वरि. तकनीशियन, डीजल लोको शेड को तृतीय स्थागन प्राप्ती हुआ। वहीं निबंध प्रतियोगिता में रत्न वल्लभ सिंह, सहायक लोको पायलट (विद्युत), मुख्य चालकदल नियंत्रक, बी.एम.वाय. को प्रथम, जी. ईश्वर राव, सहायक लोको पायलट, मुख्य चालकदल नियंत्रक, बी.एम.वाय. को द्वितीय एवं नरेंद्र गुप्ता, लेखा सहायक, वरि. मंडल वित्त प्रबंधक, रायपुर को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।

तीसरे दिन ओलिंपिक खेलों में भारत अथवा राष्ट्र निर्माण में साहित्यकार की भूमिका विषय पर वाक् प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में भोला चौधरी प्रयोगशाला सहायक-1, वरि. मंडल यांत्रिक इंजीनियर, डीजल लोको शेड, रायपुर को प्रथम, पतिराम राठौर, कार्यालय अधीक्षक, भंडार विभाग, रायपुर को द्वितीय एवं गजराज देशमुख, वरि. सेक्शन इंजीनियर, डीजल लोको शेड, रायपुर को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।

इसके अतिरिक्त रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार पुस्तक समीक्षा प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें हरीश चंद्र कर लोको पायलट, मुख्य चालक दल नियंत्रक (लोको), रायपुर को प्रथम, रेणु कुमार वर्मा, वरि. सेक्शन इंजीनियर, रायपुर को द्वितीय एवं ए. एस. अंसारी, वरि. सेक्शन इंजीनियर, रायपुर को तृतीय स्था न प्राप्ति हुआ।

चौथे दिन हिंदी कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें कुल 15 कर्मचारियों ने भाग लिया। स्वरचित काव्य-पाठ प्रतियोगिता में भोला चौधरी प्रयोगशालासहायक-1, वरि. मंडल यांत्रिक इंजीनियर, डीजल लोको शेड, रायपुर को प्रथम, अनिल कुमार श्रीवास्तव, वरि. सेक्शन इंजीनियर, सिगनल एवं दूरसंचार विभाग, रायपुर को द्वितीय एवं मीसम अली हैदरी, संरक्षा सलाहकार, संरक्षा विभाग, रायपुर को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।

अंतिम दिन राजभाषा सप्ताह (Rajbhasha Divas) का समापन पर मंडल रेल प्रबंधक श्याम सुंदर गुप्ता ने विजेता अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पुरस्कार प्रदान किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि आप सभी ने अच्छा प्रदर्शन कर पुरस्कार प्राप्त किया है इसके लिए आप सबको मैं बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं ।

WhatsAppFacebookPrintShare
Exit mobile version