Site icon Navpradesh

BIG BREAKING : कांग्रेस ने पायलट को डिप्टी सीएम और पीसीसी अध्यक्ष पद से हटाया

rajasthan, Deputy CM, Sachin Pilot, Supporter MLAs, Legislature Party Meeting, Strict action,

sachin pilot

जयपुर। राजस्थान (rajasthan)के डिप्टी सीएम सचिन पायलट (Deputy CM Sachin Pilot) और उनके समर्थित विधायकों (Supporter MLAs) के खिलाफ विधायक दल की बैठक (Legislature Party Meeting) में सख्त कार्रवाई (Strict action) का फैसला ले लिया है। सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस विधायक दल की बैठक में बागी विधायकों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई का प्रस्ताव पारित किया गया है।

विधायक दल की बैठक में उनके खिलाफ पिछले दो दिनों यह दूसरा प्रस्ताव जो सचिन पायलट और उनके समर्थित विधायकों के खिलाफ पारित किया गया है। सूत्रों के अनुसार इस बैठक में सचिन पायलट को उप मुख्यमंत्री पद से बर्खास्त कर दिया गया है। कांग्रेस विधायक दल की बैठक में ये निर्णय लिया गया है।

सचिन पायलट के साथ ही पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह, खाद्य रमेश मीणा भी बर्खास्त कर दिया गया है। हालांकि इसकी अधिकारिक पुष्टि फिलहाल नहीं हो पाई है। हालांकि यह साफ हो चुका है कि कांग्रेस विधायक दल की बैठक में बागी विधायकों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई का प्रस्ताव पारित कर दिया गया है।

Exit mobile version