Site icon Navpradesh

Raja Raghuvanshi Murder : ‘राज’ की पहली झलक और एक रूह कंपा देने वाली साज़िश…

इंदौर/शिलॉंग, 9 जून| Raja Raghuvanshi Murder : इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या की गुत्थी में आज बड़ा मोड़ आया, जब कथित मास्टरमाइंड राज कुशवाहा (21) की पहली तस्वीर सामने आई। 17 दिन से लापता सोनम रघुवंशी—जो अब मुख्य साज़िशकर्ता बताई जा रही है—को गाज़ीपुर के एक ढाबे से दबोचने के कुछ ही घंटों बाद पुलिस ने राज और उसके तीन साथियों को भी गिरफ़्तार किया।

गिरफ्तार आरोपी

क्रम   नाम   उम्र    भूमिका (प्राथमिक पड़ताल)    गिरफ्तारी स्थान

1              राज कुशवाहा  21           कथित मास्टरमाइंड, सोनम का ‘क़रीबी’ इंदौर

2              विशाल उर्फ़ विक्की ठाकुर     23           हिटमैन इंदौर

3              आकाश राजपूत 21           सह-आरोपी    ललितपुर (यूपी)

4              आनंद चौहान  24           सह-आरोपी    इंदौर

5              सोनम रघुवंशी 25           हत्या की ‘सुपारी’ देने का आरोप     गाज़ीपुर (यूपी)

कथित साज़िश का ख़ाका

फोन कॉल्स से फ़ाश: कॉल-डिटेल ने राज–सोनम की लगातार बातचीत उजागर की; इसी सुराग से राज की पहचान व धरपकड़।

हनीमून का बहाना: पुलिस के मुताबिक, सोनम ने ही राजा को मेघालय (Raja Raghuvanshi Murder)बुलाया ताकि सुनसान पहाड़ी मार्ग पर हत्या करवाई जा सके।

भाड़े के क़ातिल: पूछताछ में तीनों युवकों ने ‘सुपारी’ की बात कबूलने का दावा; आधिकारिक पुष्टि रिपोर्ट के बाद।

ढाबे पर दबोचा जाना: रात 1 बजे सोनम ने ढाबे वाले से फ़ोन मांगा; संदेह होने पर मालिक ने पुलिस बुलाई, वहीं से गिरफ़्तारी।

दो तरह की कहानी—कौन सच, कौन झूठ?

पुलिस का पक्ष: प्रेम-संबंध से उपजा षड्यंत्र; सोनम ने ही हत्या की रचना की।

परिवार का बचाव: सोनम के पिता ने आरोपों को “मनगढ़ंत” (Raja Raghuvanshi Murder)बताया; स्वतंत्र जाँच की माँग।

मामला अब तीन राज्यों की संयुक्त जाँच के घेरे में है। आरोपियों को शिलॉंग ट्रांज़िट रिमांड पर भेजे जाने की तैयारी है, जहाँ क्राइम सीन का रीकंस्ट्रक्शन किया जाएगा।

Exit mobile version