Site icon Navpradesh

Raj Kundra : शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा 14 दिन की न्यायिक हिरासत में

Raj Kundra, Shilpa Shetty's husband Raj Kundra in judicial custody for 14 days,

Raj Kundra

मुंबई। Raj Kundra: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा की मुश्किलें कम ही नहीं हो रही हैं। उन पर अश्लील फिल्में बनाने और उन्हें ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने का आरोप है। इस मामले में लगातार नए खुलासे हो रहे हैं। अदालत ने अब उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

14 दिनों की न्यायिक हिरासत में रहेंगे राज कुंद्रा

पोर्नोग्राफी के मामले में राज कुंद्रा (Raj Kundra) को अब भी राहत नहीं मिली है। अब उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। फोर्ट कोर्ट ने राज कुंद्रा को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इस बीच राज कुंद्रा के वकीलों ने उनकी जमानत के लिए आवेदन किया है। पूछताछ पूरी हो गई है। इसलिए इस अर्जी का आधार यह है कि राज कुंद्रा को अभी जमानत मिलनी चाहिए।

पुलिस ने मांगी 7 दिन की रिमांड –

मुंबई पुलिस ने राज कुंद्रा की हिरासत 7 दिनों के लिए बढ़ाने की मांग की। राज कुंद्रा को 27 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।

19 जुलाई को गिरफ्तार –

राज कुंद्रा समेत कुल 11 लोगों को मुंबई पुलिस ने 19 जुलाई को पोर्न फिल्मों के धंधे में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया था। कहा जाता है कि राज कुंद्रा ने इस धंधे में काफी पैसा लगाया था और इससे खूब मुनाफा कमा रहे थे।

Exit mobile version