Site icon Navpradesh

यूपी लोकसभा चुनावों में हार के बाद प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर ने की इस्तीफे की पेशकश

नई दिल्ली  । लोकसभा चुनाव में यूपी में कांग्रेस को मिली करारी हार के बाद कांग्रेस के अध्यक्ष राज बब्बर ने इस्तीफे की पेशकश की है। उन्होंने पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी को अपना इस्तीफा भेजा है। यूपी के फतेहपुर सीकरी से कांग्रेस के उम्मीदवार राज बब्बर को हार का सामना करना पड़ा। बीजेपी के उम्मीदवार राजकुमार चाहर ने राज बब्बर से तीन लाख से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की।
बीजेपी को यूपी में 80 में से 62 सीटें मिली हैं। इसके अलावा बसपा ने 10, सपा ने पांच, अपना दल-सोनेलाल ने दो और कांग्रेस ने एक सीट जीती हैं। कांग्रेस को यूपी में जो एक सीट मिली है, वह रायबरेली से संप्रग अध्यक्ष और कांग्रेस की पूर्व प्रमुख सोनिया गांधी ने जीती है।
बता दें इससे पहले लोकसभा चुनाव 2019 में मिली हार के बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने यूपीए की चैयरपर्सन सोनिया गांधी के सामने अध्यक्ष पद से इस्तीफे की पेशकश की।

Exit mobile version