Site icon Navpradesh

BIG BREAKING : रायपुर की शराब दुकान से 10 लाख रु. की लूट, दो गार्ड को..

raipur, wine shop, loot of 10 lakh rupees, navpradesh,

raipur loot of 10 lakh rupees from wine shop

रायपुर/नवप्रदेश।  रायपुर (raipur) में शराब दुकान (wine shop) से 10 लाख रुपए की लूट (loot of 10 lakh rupees) का मामला  सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार राजधानी रायपुर (raipur) के गुल्लू में चार बदमाशों ने एक शराब दुकान (wine shop) से 10 लाख रुपए लूट (loot of 10 lakh rupees) लिए।

चार बदमाशों ने इस वारदात का अंजाम देने के लिए पहले तो शराब दुकान के दो सुरक्षा गॉर्ड पर लोहे की रॉड व डंडों से हमला किया। इसके बाद चारों बदमाशों ने दोनों को रस्सी से बांध दिया। और फिर शराब दुकान की  लॉकर में रख 10 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए। घटना आरंग थाना क्षेत्र की है। घटना की जानकारी  मिलते ही मौके पर पुलिस अधिकारी पहुंच गए है।

Exit mobile version