रायपुर, नवप्रदेश: राजधानी रायपुर में आरपीएफ की महिला टीम (Raipur, Viral Video) ने इंसानियत की एक मिशाल पेश की है। रेलवे स्टेशन पर महिला को अचानक से प्रसव पीड़ा होने लगी।
जिसके बाद आरपीएफ की महिला टीम ने तत्काल एक्शन लिया। साड़ी और अन्य कपड़ों का घेरा बनाया और महिला का प्रसव प्रक्रिया शुरू कराई। इस बीच एंबुलेंस को भी कॉल (Raipur, Viral Video) कर दिया गया।
रायपुर रेलवे स्टेशन के आरपीएफ (RPF) प्रभारी मनोरंजन मुखर्जी ने बताया कि महिला टीम ने संवेदनापूर्ण काम किया है। बीते गुरुवार की रात करीब 10 से साढ़े 10 बजे के बीच आरपीएफ (RPF) की एएसआई ऋतुजा भालेकर के नेतृत्व में महिला टीम गश्त (Raipur, Viral Video) कर रही थी।
इसी बीच एक महिला को प्रसव पीड़ा में तड़पते उन्होंने देखा और उसकी मदद के लिए पहुंची।
वहां मौजूद अन्य महिलाओं की मदद लेकर प्रसव प्रक्रिया शुरू कराई गई। महिला काफी तड़प रही थी। हालांकि इस बीच एंबुलेंस को भी कॉल कर दिया गया।
कुछ देर बाद एंबुलेंस पहुंची तो महिला को ले जाया गया, लेकिन तब तक प्रसव हो चुका था। फिर क्या ट्रेन की आवाज के बीच नवजात बच्चे की किलकारी गूंजी।