राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर एक नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रायपुर आगमन और नवा रायपुर में आयोजित राज्योत्सव 2025 के मुख्य समारोह को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने विस्तृत ट्रैफिक एडवाइजरी (Raipur Traffic Advisory) जारी की है। राजधानी में सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए पी-02 और पी-03 पासधारक अधिकारियों व वीआईपी वाहनों के लिए अलग-अलग मार्ग निर्धारित किए गए हैं।
ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, पी-02 पासधारक अधिकारी और वीआईपी, जो देवेंद्रनगर या शहर की ओर से राज्योत्सव स्थल की ओर जाएंगे, उन्हें सेरीखेड़ी ब्रिज से नवा रायपुर एयरपोर्ट तिराहा, स्टेडियम टर्निंग, खूबचंद बघेल चौक, सीबीडी रेलवे स्टेशन चौक, राज्योत्सव तिराहा और मुक्तांगन तिराहा होते हुए दाहिने टर्न लेकर परषट्टी चौक से निमोरा प्रशासनिक अकादमी की ओर बढ़ना होगा। नहर पुलिया पार कर बाईं ओर मुड़ते हुए ये वाहन राज्योत्सव मेला परिसर स्थित कन्वेंशन सेंटर (पानी टंकी) के सामने बनी पी-02 पार्किंग में अपने वाहन पार्क करेंगे।
वहीं पचपेड़ी नाका और एक्सप्रेस-वे की ओर से आने वाले पी-02 पासधारकों के लिए भी वैकल्पिक मार्ग तय (Raipur Traffic Advisory) किया गया है। ऐसे वाहन बोरियाकला चौक, माना टर्निंग, एनएच-30, भठगांव ओवरब्रिज, निमोरा ओवरब्रिज और परषट्टी ओवरब्रिज के बाएं सर्विस रोड से गुजरते हुए ग्राम परषट्टी मोड़ पहुंचेंगे। यहां से बाएं मुड़कर निमोरा प्रशासनिक अकादमी के सामने दाहिने मुड़ते हुए नहर पुलिया पार करेंगे और कन्वेंशन सेंटर (पानी टंकी) के सामने बने पी-02 पार्किंग स्थल में प्रवेश करेंगे।
इसी तरह पी-03 पासधारक अधिकारी और वीआईपी वाहन सेरीखेड़ी ब्रिज से नवा रायपुर एयरपोर्ट तिराहा, स्टेडियम टर्निंग, छोटा गोल चौक, कयाबांधा तिराहा और सीबीडी रेलवे स्टेशन चौक से होकर राज्योत्सव टर्निंग पहुंचेंगे। वहां से रेलवे अंडरब्रिज पार कर बाएं मुड़ते हुए राज्योत्सव स्थल के गेट नंबर-03 से अंदर प्रवेश करेंगे, जहां पी-03 पार्किंग की व्यवस्था की गई है।
प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे कार्यक्रम के दिन निर्धारित मार्गों का ही उपयोग करें और ट्रैफिक पुलिस के निर्देशों का पालन करें। साथ ही बिना अनुमति या पास वाले वाहन कार्यक्रम स्थल की ओर न जाएं। सुरक्षा कारणों से राज्योत्सव क्षेत्र में भारी वाहनों की आवाजाही पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी।
ट्रैफिक विभाग ने बताया कि राज्योत्सव के दौरान किसी भी प्रकार की भीड़ या अव्यवस्था से बचने के लिए पर्याप्त पुलिस बल और ट्रैफिक जवानों की तैनाती की गई है। नवा रायपुर अटल नगर के प्रमुख मार्गों पर सीसीटीवी निगरानी और बैरिकेडिंग की व्यवस्था भी की गई है।

