-पूर्व विधायक और विधायक प्रत्याशी सोनी के पैर छूकर आकाश ने लिया आशीर्वाद
-दोनों ने शुभ मुहूर्त में भरा नामांकन; आकाश शर्मा 24, सुनील सोनी 25 को करेंगे रैली
रायपुर/नवप्रदेश। Raipur South by-election: रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के लिए भाजपा से सुनील सोनी और कांग्रेस से आकाश शर्मा ने आज नामांकन दाखिल करने पहुंचे। दोनों ही प्रत्याशियों ने शुभ मुहूर्त में अपना नामांकन पर्चा भरा है। दोनों प्रत्याशियों का जब आमना-सामना हुआ तो कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा ने पूर्व विधायक बृजमोहन अग्रवाल और भाजपा से विधायक प्रत्याशी सुनील सोनी का पैर छूकर आशीर्वाद लिया।
बताया जा रहा है कि आज शुभ मुहूर्त है जिसकी वजह से दोनों प्रत्याशियों ने अपने नामांकन का एक-एक सेट भरा है। अब दोनों ही प्रत्याशी आकाश शर्मा (Raipur South by-election) कल यानी 24 अक्टूबर को कांग्रेस नेताओं के साथ नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। वहीं भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी 25 अक्टूबर को भाजपा के वरिष्ठ नेताओं, कार्यकर्ताओं के साथ नामांकन रैली निकालकर फिर से नामांकन दाखिल करेंगे।