Site icon Navpradesh

रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट: चुनावी रणनीति में कांग्रेस कमजोर नहीं: बैज

Raipur South Assembly Seat: Congress is not weak in election strategy: Baij

Raipur South Assembly Seat

रायपुर/नवप्रदेश। Raipur South Assembly Seat: कांग्रेस इस बार रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट के उपचुनाव में कोई भी कोताही नहीं करेगी। प्रत्याशी कोई भी लेकिन वैसे चर्चा है कि कांग्रेस पूर्व महापौर प्रमोद दुबे और आकाश शर्मा को टिकट दे सकती है। इसके साथ ही कन्हैया अग्रवाल के भी नाम की चर्चा है। भले ही कांग्रेस ने अभी तक प्रत्याशी घोषित नहीं किया है लेकिन अपनी चुनावी तैयारियों को तेज कर दिया है।


दक्षिण विधानसभा के कार्यकर्ता सम्मेलन सभा को संबोधित (Raipur South Assembly Seat) करते हुये प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज कहा कि दक्षिण विधानसभा उपचुनाव का बिगुल बज चुका है। 18 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक नामांकन भरा जायेगा। दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के तैयारी हमने पिछले दो महीने से शुरू कर दिया है। वार्ड अध्यक्ष, बूथ अध्यक्ष और कार्यकर्ताओं के साथ बैठके हो चुकी है। कार्यक्रम का संचालन प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गैदू ने किया।

स्वागत भाषण गिरीश दुबे, आभार प्रदर्शन ने किया। दक्षिण विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन में एआईसीसी सचिव एवं छत्तीसगढ़ सह प्रभारी एस.ए. सम्पत कुमार, एआईसीसी सचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी जरिता लैतफलांग, एआईसीसी संयुक्त सचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी विजय जांगिड़, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष धनेन्द्र साहू, पूर्व मंत्री रविन्द्र चौबे, पूर्व मंत्री ताम्रध्वज साहू, पूर्व मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम, पूर्व मंत्री उमेश पटेल, पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गैदू, राजेश तिवारी, प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला आदि सैंकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।


गिरीश देवांगन, पूर्व विधायक अरूण वोरा, महापौर ऐजाज ढेबर, सभापति प्रमोद दुबे, महामंत्री कन्हैया अग्रवाल, युवा कांग्रेस अध्यक्ष आकाश शर्मा, सेवादल कांग्रेस अध्यक्ष अरूण ताम्रकार सहित दक्षिण विधानसभा के पाषर्दगण, ब्लाक अध्यक्ष गण, बूथ अध्यक्षगण एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेतागण और कार्यकर्ता सैकड़ो के संख्या में उपस्थित थे।

Exit mobile version