Site icon Navpradesh

रायपुर दक्षिण विस उपचुनाव: चुनावी शतरंज में बीजेपी-कांग्रेस में शह मात का सियासी खेला

Raipur South Assembly by-election: Political game of checkmate between BJP and Congress in electoral chess

Raipur South Assembly byelection

– कांग्रेस के बड़े नेता दूसरे प्रदेश के चुनाव में व्यस्त, आकाश पड़े अकेले
– इधर सुनील सोनी घर-घर प्रचार में जुटे, कांग्रेस-बीजेपी में मची होड़

रायपुर/नवप्रदेश। Raipur South Assembly by-election: रायपुर दक्षिण उपचुनाव की सरगर्मियां तेज हैं। चुनाव प्रचार के लिए अब महज 4 दिन का समय रह गया है, ऐसे में राजनीतिक दल पूरा जोर दक्षिण के मैदान में झोंक रहे हैं। कांग्रेस से आकाश शर्मा लगातार घर-घर दस्तक दे रहे हैं तो वहीं बीजेपी से सुनील सोनी लोगों से लगातार मुलाकात कर रहे हैं। हालांकि दोनों ही पार्टियां दावा कर रही हैं कि सभी नेता एकजूट होकर प्रचार प्रसार में जोर लगा रहे हैं, लेकिन जमीन पर तस्वीरें नेताओं के दावों से अलग नजर आ रही है।

ज्यादातर जगह आकाश शर्मा को अकेले ही प्रचार (Raipur South Assembly by-election) के लिए जाना पड़ रहा है। यही नहीं कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट की सभा में भी यही दिखाई दिया और कांग्रेस के बड़े दिग्गज नदारद थे। रायपुर दक्षिण का उपचुनाव कांग्रेस और बीजेपी दोनों के लिए साख का सवाल है। यह ऐसा उपचुनाव है जिसमें स्थानीय मुद्दों से अधिक कानून व्यवस्था समेत प्रदेश के बड़े मुद्दे हावी हैं। आकाश शर्मा और सुनील सोनी दोनों ही प्रचार प्रसार में जोर लगा रहे हैं।

पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज भी मानते हैं कि कई बड़े नेता प्रचार प्रसार में भाग नहीं ले पाए। क्या आकाश अकेले पड़ गए हैं? इस पर दीपक बैज का कहना है कि ऐसी कोई बात नहीं है। वो इसका कारण बाहरी राज्यों के चुनाव को बता रहे हैं. कांग्रेस के कई बड़े दिग्ग्ज राज्य से बाहर हैं। यही वजह है कि जो वे खुद मौजूद हैं और प्रचार प्रसार कर रहे हैं। सचिन पायलट की सभा में भी यह बड़े नेता मौजूद नहीं थे। हालांकि सचिन पायलट का दावा है कि पूरी कांग्रेस पार्टी पूरी एकजूटता से चुनाव लड़ रही है जीत हमारी ही होगी।

किसके लिए कौन कर रहा है प्रचार

सुनील सोनी के लिए जहां बृजमोहन अग्रावल भी जोर लगा रहे हैं, वहीं आकाश के प्रचार प्रसार से कांग्रेस के कई बड़े दिग्गज नदारद हैं। पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज जरूर मौजूद हैं, लेकिन वहीं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पूर्व उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव के साथ हीं अमरजीत भगत, शिव डहरिया प्रचार प्रसार में साथ नहीं हैं। नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत भी उस तरह से प्रचार प्रसार में सामने नहीं आए।

कांग्रेस के प्रत्याशी प्रचार में अकेले घूम रहे हैं-अनुराग

कांग्रेसी रायपुर दक्षिण में चुनाव प्रचार में जा ही नहीं रहे हैं इसलिए उन्हें मालूम नहीं कि भाजपा का पूरा संगठन सुनील सोनी को जिताने में लगा है । कांग्रेसियों को तो इस बात की चिंता करनी चाहिए कि उनके मेयर एजाज ढेबर पूरे चुनाव से गायब है, उनके दावेदार प्रमोद दुबे ,कन्हैया अग्रवाल ने रायपुर दक्षिण चुनाव से दूरी बना रखी है। सिर्फ बयान देने के लिए बयान बाजी करके कांग्रेसी अपनी जगहसाई करवा रहे हैं – भाजपा प्रदेश मीडिया सहप्रभारी अनुराग अग्रवाल ने कहा

Exit mobile version