रायपुर/नवप्रदेश। रायपुर के अधूरे पड़े स्काई वॉक (raipur sky walk) को लेकर अब तह चल रही अटकलों पर गुरुवार को विराम लग गया। स्काई वॉक को लेकर बनाई गई सुझाव समिति ने इसे पूरा करने (will complete) का फैसला ले लिया है।
अधिकारियों को निर्माण पूरा करने के लिए कार्ययोजना बनाने के निर्देश भी दिए गए हैं। जबकि इसके पहले इसे तोड़े जाने की भी खबरें आ रही थीं। लेकिन अब साफ हो गया है कि स्काई वॉक का काम पूरा होगा।
शिरपुर भवन में हुई सुझाव समिति की बैठक में यह फैसला लिया गया है। बैठक में वरिष्ठ कांग्रेस विधायक सत्यनारायण शर्मा, अन्य जनप्रतिनिधि व प्रबुद्धजन भी मौजूद थे। बैठक में लिए गए फैसले के मुताबिक रायपुर (raipur) के स्काई वॉक को कम से कम खर्च में पूरा किया जाएगा (will complete)।
स्काई वॉक (raipur sky walk) के काम की मॉनिटरिंग के लिए सत्यनारायण शर्मा की अध्यक्षता में कमेटी बनाई जाएगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुझाव समिति की बैठक में यह बात निकलकर सामने आई कि जब पहले ही स्काई वॉक केे लिए करोड़ों रुपए खर्च किए जा चुके हैं तो ऐसे में इसे पूरा किया जाना ही उचित है। ताकि राजधानी में पैदल चलने वालों को सुविधा हो सके। बता दें कि पूर्ववर्ती भाजपा सरकार ने रायपुर में स्काई वॉक के निर्माण का कार्य शुरू कराया था।
45 करोड़ खर्च और 31 करोड़ के खर्च का अनुमान
प्राप्त जानकारी के मुताबिक स्काई वॉक के निमार्ण पर पूर्ववर्ती सरकार में 45 करोड़ रुपए खर्च किए जा चुके हैं। अब इसके निर्माण पर और 31 करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान जताया जा रहा है। ये खर्च तब अनुमानित है जब अधूरे काम को कम से कम खर्च पर काम करने की योजना है।
एस्केलेटर व एलीवेटर पर लग सकती है लिफ्ट
स्काईवॉक के एस्केलेटर व एलीवेटर पर लिफ्ट लगाए जाने की भी योजना है। स्काई वॉक को लोगों के आकर्षण का केंद्र बनाने के लिए इसे और भी आकर्षक बनाया जा सकता है। हालांकि इसकी कम चौड़ाई इस काम के लिए चुनौती है।