Raipur Silver Jewellery Loot : राजधानी रायपुर में अपराधियों ने एक बड़ी वारदात (Raipur Silver Jewellery Loot) को अंजाम देते हुए सराफा व्यापारी से करीब 86 किलो चांदी के जेवरात लूट लिए। घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के सदर बाजार इलाके की है। देर रात हथियारबंद बदमाशों ने व्यापारी को गन प्वॉइंट पर बंधक बनाया, उसके हाथ-पांव बांध दिए और नशे जैसी वस्तु सुंघाकर बेहोश कर दिया। इसके बाद ज्वेलरी शॉप से भारी मात्रा में चांदी समेटकर आरोपी फरार हो गए।
जानकारी के अनुसार, पीड़ित व्यापारी राहुल गोयल शिवा ट्रेडर्स (Raipur Silver Jewellery Loot) ज्वेलर्स नाम की दुकान चलाते हैं। बताया जाता है कि सुबह लगभग 4 बजे अज्ञात बदमाश दुकान पर पहुंचे और गेट खुलवाने के बाद पूरी वारदात को अंजाम दिया। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, अपराधियों ने इस डकैती की पूरी तैयारी पहले से कर रखी थी।
मामले की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे क्षेत्र में नाकेबंदी की गई। घटना स्थल (Raipur Silver Jewellery Loot) के आसपास लगे CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि बदमाशों तक जल्दी पहुंचा जा सके। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है और दावा किया है कि बहुत जल्द इस वारदात का खुलासा होगा। इस घटना ने रायपुर के व्यापारियों में दहशत फैला दी है। सराफा एसोसिएशन ने पुलिस से दुकानदारों की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर चोरी गई चांदी बरामद कर ली जाएगी।