Site icon Navpradesh

Raipur Sahitya Utsav 2026 : 23 से नवा रायपुर में सजेगा ‘रायपुर साहित्य उत्सव–2026’

Raipur Sahitya Utsav 2026

Raipur Sahitya Utsav 2026

छत्तीसगढ़ की समृद्ध साहित्यिक, सांस्कृतिक और बौद्धिक परंपरा को राष्ट्रीय फलक पर सशक्त रूप से स्थापित करने के उद्देश्य से रायपुर साहित्य उत्सव–2026 (Raipur Sahitya Utsav 2026) का भव्य आयोजन किया जा रहा है।

यह तीन दिवसीय साहित्यिक महोत्सव 23 से 25 जनवरी 2026 तक नवा रायपुर अटल नगर स्थित पुरखौती मुक्तांगन में आयोजित होगा। यह आयोजन छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक आत्मा, लोक परंपराओं और साहित्यिक चेतना को नई पीढ़ी से जोड़ने का एक सशक्त माध्यम बनेगा।

इस प्रतिष्ठित साहित्यिक आयोजन में देशभर से ख्यातिनाम साहित्यकार, कवि, कथाकार, विचारक, कलाकार, पत्रकार, रंगकर्मी और साहित्य प्रेमी सहभागिता करेंगे। रायपुर साहित्य उत्सव–2026 (Raipur Sahitya Utsav 2026) के माध्यम से साहित्य, समाज और समकालीन विमर्श को एक साझा मंच मिलेगा।

साहित्य, संवाद और संस्कृति का संगम

रायपुर साहित्य उत्सव–2026 (Raipur Sahitya Utsav 2026) का मुख्य उद्देश्य छत्तीसगढ़ की साहित्यिक एवं सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करना, उसे व्यापक मंच प्रदान करना तथा विभिन्न भारतीय भाषाओं के रचनाकारों और पाठकों के बीच संवाद स्थापित करना है। उत्सव के दौरान साहित्यिक संवाद, विचार-मंथन, समकालीन विषयों पर परिचर्चाएँ, कविता पाठ, कथा सत्र, पुस्तक विमोचन, सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ और कला-प्रदर्शन आयोजित किए जाएंगे, जो वैचारिक विमर्श को नई दिशा देंगे।

ओपन माइक से उभरेगी नई रचनात्मक आवाज

उत्सव के अंतर्गत ओपन माइक सत्र का विशेष आयोजन किया जाएगा, जिसमें युवा, विद्यार्थी और नवोदित रचनाकार अपनी कविता, कहानी, विचार, गीत या नाट्य प्रस्तुति के माध्यम से अपनी प्रतिभा प्रस्तुत कर सकेंगे। यह सत्र रायपुर साहित्य उत्सव–2026 (Raipur Sahitya Utsav 2026) को जन-सहभागिता से जोड़ने की एक महत्वपूर्ण पहल मानी जा रही है।

युवाओं और विद्यार्थियों में बढ़ेगी साहित्य के प्रति रुचि

राज्य के विद्यालयों, महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों में रायपुर साहित्य उत्सव–2026 (Raipur Sahitya Utsav 2026) की जानकारी व्यापक रूप से साझा की जा रही है, जिससे युवा पीढ़ी को साहित्य, भाषा और संस्कृति से जोड़ने का प्रयास किया जा सके। यह आयोजन छात्रों के बौद्धिक विकास और सांस्कृतिक समझ को समृद्ध करेगा।

पुस्तक प्रेमियों के लिए विशेष आकर्षण

उत्सव के दौरान देश के प्रतिष्ठित प्रकाशन समूहों की पुस्तक स्टॉल लगाई जाएंगी, जहां विविध विषयों, भाषाओं और विधाओं की पुस्तकों से पाठक रूबरू हो सकेंगे। पुस्तक प्रेमियों के लिए यह आयोजन एक समृद्ध और ज्ञानवर्धक अनुभव सिद्ध होगा।

पंजीयन और निःशुल्क बस सेवा

रायपुर साहित्य उत्सव–2026 (Raipur Sahitya Utsav 2026) में सहभागिता के लिए इच्छुक नागरिक, विद्यार्थी और साहित्य प्रेमी आधिकारिक वेबसाइट www.raipursahityautsav.org के माध्यम से पंजीयन कर सकते हैं। आमजन की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 23, 24 और 25 जनवरी को रायपुर शहर के विभिन्न स्थानों से पुरखौती मुक्तांगन, नवा रायपुर तक निःशुल्क बस सेवा भी संचालित की जाएगी।

Exit mobile version