पुलिस अधीक्षकों की बैठक लेकर सुरक्षा बिंदुओं पर चर्चा
रायपुर/नवप्रदेश। Raipur Range IG Amresh Mishra : IG रायपुर रेंज ने ली बैठक, कहा- नक्सल प्रभावित क्षेत्र में तेज करें सर्विलांस। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर रायपुर रेंज में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रखने के लिए आईजी रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा ने गुरूवार को सभी पुलिस अधीक्षकों की बैठक लेकर आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान रेंज के संवेदनशील नक्सल प्रभावित क्षेत्र में सर्विलांस बढ़ाने को कहा।
आईजी कार्यालय में आयोजित इस बैठक में केंद्रीय रिजर्व बल, एसपी गरियाबंद, एसपी महासमुंद, एसपी धमतरी शामिल हुए। इसके अलावा पुलिस विभाग में सबसे अहम विशेष सूचना शाखा के भी अफसर उपस्थित रहे। आईजी मिश्रा ने कहा, माओवादियों की समीक्षा कर संदिग्ध गतिविधियों पर कार्रवाई की जाएगी।
ऐसे लोग जो माओवादियों को सहयोग करते हैं उन्हें चिन्हाकित कर कार्रवाई के निर्देश दिए। बैठक में आईजी आगामी लोकसभा चुनाव के लिए की जा रही सुरक्षा तैयारियों को लेकर भी विस्तृत चर्चा की। आचार संहिता लगे होने के दौरान असमाजिक तत्वों पर लगातार कार्रवाई जारी रखने भी निर्देश दिए।
सीमावर्ती राज्य पुलिस अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर नक्सल अभियान संचालित करने को लेकर भी अफसरों को निर्देश जारी किए। यूएपीए के तहत लंबित प्रकरणों की समीक्षा एवं न्यायालय में लंबित प्रकरणों की सुनवाई और उसकी प्रगति के संबंध में भी चर्चा की गई। आईजी ने त्वरित प्रकरणों के तत्काल निराकरण कर रिपोर्ट पेश करने निर्देश दिए।