Navpradesh

Raipur Railway Division : एम्बुश टिकिट चेकिंग में पकड़ाए 202 बेटिकट

Raipur Railway Division :

Raipur Railway Division :

0 जांच कार्रवाई के दौरान अनियमित और बेटिकट यात्रियों से मिला 138125 रूपये का राजस्व

रायपुर/नवप्रदेश। Raipur Railway Division : दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल के वाणिज्य विभाग द्वारा समय-समय पर टिकट चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। आज टिकट जांच अभियान के दौरान कई ऐसे भी मुफ्त में रेल में सफर कर रहे मुसाफिरों को आरपीएफ जीआरपी स्टाफ ने दौड़ा दौड़ा कर पकड़ा।

यात्रियों को टिकट लेने के प्रति लगातार जागरूक भी रेलवे कर रहा है। ताकि सभी रेल यात्री उचित टिकट लेकर सही कोच में बैठे और सुखद यात्रा करें।

Raipur Railway Division : टिकट चेकिंग अभियान आज 26 जुलाई को चलाया गया जिसमें बिना टिकट यात्रा करने वाले लगभग 202 मामलों से 96060 रूपये राजस्व प्राप्त हुआ, वही अनियमित टिकट के 103 मामलों से 42065 रूपये का राजस्व प्राप्त हुआ, इस टिकट चेकिंग अभियान में कुल 305 मामलों से रायपुर रेल मंडल के वाणिज्य विभाग द्वारा 1,38,125 रूपये का राजस्व प्राप्त किया गया।

इस टिकट चेकिंग अभियान में सहायक वाणिज्य प्रबंधक श्री दुलार साय चौहान सहित 01 मुख्य वाणिज्य निरीक्षक टाटा बाबूराव , 01 मंडल मुख्य टिकट निरीक्षक ए.जैना , 27 टिकट संग्राहक, 04 रेलवे सुरक्षा बल के जवानों द्वारा रायपुर से भाटापारा के बीच लोकल एवं एक्सप्रेस ट्रेनों में एवं स्टेशनों पर जांच की गई साथ ही हथबंद स्टेशन पर एंबुश टिकट चेकिंग भी की गई ।

रेल प्रशासन ने यात्रियों से अपील किया है कि वे उचित टिकट एवं रेल परिसर मे प्रवेश करने के पहले प्लेटफॉर्म टिकट अवश्य खरीदें। रेलगाड़ी एवं रेल परिसर को साफ सुथरा रखने में भी रेल प्रशासन को सहयोग प्रदान करें।

Exit mobile version