राजधानी रायपुर में भड़काऊ बयानबाजी (Raipur Provocative Remarks Case) के मामले में जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के अध्यक्ष अमित बघेल ने शुक्रवार को देवेंद्र नगर थाना पहुंचकर सरेंडर कर दिया। समाज के खिलाफ आपत्तिजनक और भड़काऊ बयान देने के आरोप में उनके खिलाफ देवेंद्र नगर और कोतवाली थाने में अलग-अलग प्रकरण दर्ज थे। मामले में उनकी गिरफ्तारी के लिए रायपुर पुलिस द्वारा 5 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था।
सुबह से ही देवेंद्र नगर थाना परिसर में पुलिस का भारी बंदोबस्त किया गया था। संभावित विरोध या किसी अप्रिय स्थिति को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई। इस दौरान अमित बघेल के वकील भी थाने पहुंचे और कानूनी प्रक्रिया के तहत सरेंडर दस्तावेज पूरे किए (Amit Baghel Arrest Update)। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, भड़काऊ बयानबाजी से तनाव की स्थिति उत्पन्न होने की आशंका थी, इसलिए आरोपी के खिलाफ धारा के तहत कार्रवाई की गई थी।
सरेंडर के बाद अब पुलिस उनसे बयान दर्ज कर आगे की पूछताछ कर रही है (Raipur Police Investigation)। मामले की गंभीरता को देखते हुए उच्च अधिकारियों द्वारा भी स्थिति की निगरानी की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि मामले में कानून के अनुसार कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की

