रायपुर/नवप्रदेश। Raipur Press Club Election 2024 : रायपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष समेत 6 पदाधिकारियों का निर्वाचन 17 फरवरी को होगा। पांच साल से लंबित चुनाव कार्यक्रम तीसरी बार अब जाकर जारी हुआ है। कलेक्टर रायपुर ने रायपुर प्रेस क्लब चुनाव की संपूर्ण निर्वाचन कार्यक्रम जारी कर दिया गया है।
17 फरवरी सुबह 8 बजे होगा मतदान उसी दिन मतगणना भी होगी। तत्संबंध में आदेश और निर्वाचन कार्यक्रम के जारी होते ही प्रेस क्लब मतदाताओं में ख़ुशी की लहार है।
आदेश के अनुसार नाम निर्देशन पत्र जमा करने की तिथि 2 फरवरी, नाम निर्देशन पत्र की समीक्षा करने की तिथि 8 फरवरी, नाम निर्देशन पत्र की वापसी की तिथि 9 फरवरी के साथ मतदान और मतगणना की तारीख 17 फरवरी निर्धारित की गई है।
आदेश अपर कलेक्टर एवं निर्वाचन अधिकारी रायपुर बीसी साहू द्वारा आज जारी किया गया है। बता दें कि प्रेस क्लब रायपुर के संविधान के मुताबिक निर्वाचित सदस्यों का कार्यकाल एक वर्ष नियत है। लेकिन, पिछले पांच सालों से रायपुर प्रेस क्लब आम चुनाव से वंचित रहा और पुरानी कार्यकारिणी के द्वारा कार्यकाल ख़त्म होने के बाद भी कभी मतदाता सूची तो कभी कोरोना काल के नाम से चुनावी प्रक्रिया को टाला जाता रहा।
सामान्य सभा और वार्षिक आय-व्यय का सदस्यों को ब्योरा देने से बचने के लिए भी रायपुर प्रेस क्लब में काबिज रही कार्यकारिणी के इशारे पर दो सदस्यों द्वारा प्रेस क्लब मतदाता सूची के मुद्दे पर उच्च न्यायालय से स्टे लिए थे। तत्पश्चात प्रेस क्लब रायपुर के वरिष्ठ मतदाता, सदस्यों और पूर्व पदाधिकारियों द्वारा एडहॉक कमेटी गठित कर पूर्व महासचिव सुकांत राजपूत को कमेटी का समन्वयक बनाया गया था।
एडहॉक कमेटी की ओर से सुकांत राजपूत की याचिका पर माननीय उच्च न्यायलय बिलासपुर द्वारा सर्वप्रथम प्रेस क्लब चुनाव का जल्द से जल्द आदेश फर्म एंड सोसायटी को दिया गया था। चुनावी मार्ग प्रशस्त होने के बाद चुनावी प्रक्रिया में लेटलतीफी के बाद पुनः प्रेस क्लब की एडहॉक कमेटी सदस्य ने सुकांत राजपूत के साथ इंटरविंग किया और तब जाकर चुनाव कार्यक्रम जारी हुआ है।