Site icon Navpradesh

Raipur Police’s Action Against Mahadev App : पुलिस बोली- अब तक 36 FIR और 235 आरोपी गिरफ्तार

Raipur Police's Action Against Mahadev App :

Raipur Police's Action Against Mahadev App :

राजधानी पुलिस ने सैकड़ों मोबाइल लैपटॉप जप्त किए हैं, 500 से अधिक एकाउंट्स फ्रीज़ कराये हैं, लुक आउट सर्कुलर भी जारी

रायपुर/नवप्रदेश। Raipur Police’s Action Against Mahadev App : महादेव के विरुद्ध रायपुर पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की गई है। महादेव ऐप के विरुद्ध रायपुर पुलिस ने 36 FIRs की हैं। 235 आरोपियों को अरेस्ट किया गया है।

रायपुर पुलिस ने छत्तीसगढ़ के अलावा आरोपियों को कटनी, अनूपपुर, विशाखापटनम, उड़ीसा, दिल्ली, गोवा, महाराष्ट्र इत्यादि प्रदेशों/शहरों में भी रेड कार्यवाही करते हुए वहाँ के पैनल ऑपरेटर्स को भी पकड़ा है।

सैकड़ों मोबाइल लैपटॉप जप्त किए हैं, 500 से अधिक एकाउंट्स फ्रीज़ कराये हैं। लगभग साल भर पहले, Google को correspondence किया गया था कि playstore से Mahadev Book App को हटाया जाये, जिसके पश्चात् playstore से यह App हट गया था।

दुबई से ऑपरेट कर रहे महादेव ऐप्प के मुख्य दोनों संचालकों, सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल को रायपुर पुलिस ने अपने यहाँ दर्ज प्रकरण में आरोपी बनाया और जून महीने में ही इन दोनों आरोपियों के विरुद्ध लुक आउट सर्कुलर भी रायपुर पुलिस द्वारा जारी करवा दिया गया है।

Exit mobile version