Site icon Navpradesh

Raipur Police To Investigate Without CCTV : रायपुर का माना बस्ती लूटकांड, फेरी करने वालों में उलझी पुलिस

Raipur Police To Investigate Without CCTV :

Raipur Police To Investigate Without CCTV :

लूट की पूरी वारदात को पहले देवपुरी में हुई डकैती की तरह अंजाम दिया, सभी आरोपी पैदल ही घर से निकले और चंद मिनट में गायब हो गए

रायपुर/नवप्रदेश। Raipur Police To Investigate Without CCTV : रात के अंधेरे में रायपुर का माना बस्ती लूटकांड पुलिस के लिए चुनौती बन गया है। घटना होने के 4 दिन बाद भी कोई क्लू नहीं मिल सका है, पुलिस जांच सिर्फ फेरी लगाने वालों की पहचान तक पहुंची है। बुजुर्ग महिला समेत घर वालों को बंधक बनाकर लूटपाट करने वाले गैंग की धरपकड़ अब दिनों दिन मुश्किल होती जा रही है। स्पेशल सायबर यूनिट बिना किसी सीसीटीवी फुटेज के सुराग जुटाने में सफल नहीं हो पाई है, इधर थाना पुलिस की जांच भी सिमट गई है।

पिछले गुरूवार-शुक्रवार की दरमियानी रात करीब 2.30 बजे तीन नकाबपोश प्रख्यात चंद्राकर के यहां घुसकर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था। कृषि विभाग में सहायक ग्रेड 3 पर पदस्थ प्रख्यात के परिवार को लुटेरों ने धमकाया इसके बाद 72 वर्षिय बुजुर्ग मां उमादेवी पर भी हमला किया। अंदर सभी को बंधक बनाकर वहां से नगदी 40 हजार रुपये के साथ छह से सात लाख रुपये के गहने लूटे। लूट की पूरी वारदात को पहले देवपुरी में हुई डकैती की तरह अंजाम दिया। सभी आरोपी पैदल ही घर से निकले और चंद मिनट में गायब हो गए।

इस मामले की जांच के लिए थाना पुलिस के अलावा सायबर सेल की स्पेशल यूनिट की विशेष टीम को मौके पर बुलाया गया, लेकिन बिना किसी सीसीटीवी के कोई भी क्लू नहीं मिल सका। पुलिस का कहना है जिस जगह पर घटनास्थल है और जिस मकान पर लुटेरे घुसे थे वह आबादी वाले हिस्से से बिल्कुल दूर है। यहां कहीं भी कैमरा नहीं लगा है। लुटेरों के रेकी करने के मामले में भी कोई पुख्ता क्लू नहीं मिलने से जांच धीमें है।

देवपुरी में बकायदा दोपहिया भी लूटे थे

कुछ समय पहले देवपुरी में आरोपियों ने सोने चांदी के आभूषण लूटने के साथ-साथ परिवार से दोपहिया की चाबी छीनी थी। बकायदा घर से दोपहिया भी लूटकर ले गए। कुछ आरोपी पैदल निकले जबकि दो आरोपियों को परिवार ने दोपहिया में बैठकर भागते देखा। कई महीने बाद भी पुलिस देवपुरी डकैतीकांड का खुलासा नहीं कर पाई।

वर्सन

इस मामले में लगातार संदिग्धों की जांच कर रहे हैं। सीसीटीवी कैमरा नहीं होने से भी क्लू जुटाने में थोड़ी परेशानी हो रही है, लेकिन लोकल गैंग का इनपुट जुटाने प्रयास जारी है।

Exit mobile version