Site icon Navpradesh

Raipur Police : आखिरकार गिरफ्त में आ ही गया चोरी का आरोपी ‘गजनी’

Raipur Police :

Raipur Police :

रायपुर/नवप्रदेश। Raipur Police : मकान का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम देने वाला आरोपी भूपेंद्र पटेल उर्फ गजनी को रायपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आखिरकार पुलिस की गिरफ्त में आ ही गया चोरी का शातिर आरोपी गजनी। आरोपी गजनी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की सोने, चांदी के जेवरात एवं नगदी रकम 51,300 रूपये जुमला कीमती लगभग 1,31,300/- रूपये भी बरामद किया गया है।

प्रार्थी राहुल जोशी निवासी प्रोफेसर कॉलोनी पुरानी बस्ती रायपुर ने थाना पुरानी बस्ती में रिपोर्ट दर्ज कराया था। किसी अज्ञात चोर प्रार्थी के सूने मकान का ताला तोड़कर कमरे में आलमारी में रखें सोने, चांदी के जेवरात एवं नगदी रकम को चोरी कर ले गया था।

जिस पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध थाना पुरानी बस्ती में अपराध क्रमांक 493/ 2023 धारा 457, 380 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया। जांच टीम के सदस्यों को घटना में संलिप्त आरोपी के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा गोपियापारा पुरानी बस्ती निवासी भूपेंद्र पटेल उर्फ गजनी की पतासाजी कर उसे धरदबोचा गया। प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर घटना के संबंध में भूपेंद्र पटेल उर्फ गजनी से कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा चोरी की उक्त घटना को अंजाम देना बताया गया।

Exit mobile version