होटल बेबीलॉन केपिटल में जुआँ खेलते पकडे गए थे शहर के 10 रहीस जुआंरी
रायपुर / नवप्रदेश । gamblers caught at Hotel Babylon Capital: सोमवार की रात करीब 8 बजे पुलिस और साइबर यूनिट ने मुखबीर से मिली सुचना के आधार पर रायपुर के वीआईपी रोड स्थित होटल बेबीलॉन केपिटल में छापा मार कार्रवाई की। इस कार्रवाई में पुलिस ने 10 लोगों को ताश पत्ती और 1 लाख 98 हजार 150 रूपए के साथ रंगे हाथों पकड़ा तो ज़रूर लेकिन रसूखदार जुआंरियों के रसूख के आगे उनकी कार्रवाई फीकी पड़ गई।
पकडे गए आरोपियों को पुलिस को मजबूरन राजनितिक दबाव के चलते कागजी कार्रवाई कर एक घंटे में ही छोड़ना पड़ा। वहीँ बुधवार को जब इस मामले की प्रेस विज्ञप्ति जारी की गई तो उसमे से भी आरोपियों के नाम और तस्वीर को गायब कर दिया गया। ऐसा पहली बार देखने को मिला है जब पुलिस द्वारा जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति में आरोपियों के न ही नाम का और तस्वीर का उल्लेख नहीं किया गया है। वहीँ इस मामले में पुलिस ने होटल के मालिक के विरुद्ध भी कार्रवाई की है।
इसलिए छुपाई गई आरोपियों की पहचान
इस पुरे मामले में पुलिसिया सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार जुआँ फड़ में पकडे गए सभी आरोपी प्रदेश के प्रतिष्ठित परिवार से ताल्लुक रखते हैं जिसके चलते पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई में राजनितिक दबाव (gamblers caught at Hotel Babylon Capital) के चलते इन रहीसजादों की पहचान को छुपाया गया है। साथ ही आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद खानापूर्ति कार्रवाई करते हुए महज़ एक घंटे के भीतर ही छोड़ दिया गया। इन आरोपियों को पुलिस ने दूसरे दिन भी थाने नहीं बुलाया और न ही आगे की कार्रवाई के लिए न्यायलय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
एक दूसरे पर फोड़ रहे ठीकरा
वहीँ इस मामले को लेकर मीडिया (gamblers caught at Hotel Babylon Capital) द्वारा किए गए सवालों से सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारी बचते फिर रहे हैं। कार्रवाई से जुड़े अधिकारी एक दूसरे के ऊपर इस मामले की जानकारी दिए जाने का ठीकरा फोड़ते नज़र आ रहे हैं। वहीँ आम लोगों में चर्चा भी है की जुएं फड़ में पकड़ी गई रकम और पुलिस द्वारा जब्त रकम में काफी अंतर है।
चेहरा छुपाते निकले थाने से आरोपी
सोमवार को जब इन सभी जुआंरियों को गुपचुप कार्रवाई कर थाने से छोड़ा जा रहा था तो थाने के बाहर खड़े पत्रकारों को देख कर ये सभी आरोपी अपने चेहरा छुपाते हुए भागते नज़र आए।
इन धाराओं के अंतर्गत की गई करवाई
वहीँ इस मामले में तेलीबांधा पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ जुआँ एक्ट की धारा 4 ,5 , और 36 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की है साथी होटल बेबीलॉन केपिटल के मालिक के खिलाफ भी अपराध पंजीबद्ध कर मामले की विवेचना की जा रही है।