रायपुर/नवप्रदेश। रायपुर पुलिस (raipur police) को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। राजधानी की पुलिस ने सिमी के फरार आतंकी (absconding simi terrorist) को गिरफ्तार (arrest) कर लिया है। गिरफ्तार आतंकी का नाम (simi terrorist) अजहरुद्दीन है। उसे रायपुर पुलिस (raipur police) ने हैदराबाद से गिरफ्तार (arrest) किया है। पुलिस उसे लेकर रायपुर पहुंच गई है। आज ही इस मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बड़ा खुलासा करने जा रही है। अजहरुद्दीन से पूछताछ में प्रदेश में फैले सिमी (simi) नेटवर्क का खुलास व इसके आकाओं के नाम भी सामने आ सकते हैं। इसलिए इस गिरफ्तारी को बेहद अहम माना जा रहा है।