भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे मुकाबला (IND vs SA) 3 दिसंबर को नवा रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। ( Raipur ODI Traffic) स्टेडियम में दर्शकों की सुविधा और खिलाड़ियों की सुरक्षा को देखते हुए यातायात पुलिस ने ट्रैफिक प्लान जारी किया है। दूसरे जिलों से आने वाले दर्शकों के लिए अलग-अलग रूट निर्धारित किए गए हैं, ताकि भीड़ और जाम की स्थिति न बने। वहीं, कुछ ऐसे सामानों पर प्रतिबंध लगाया गया है जिसे लाने पर आपको स्टेडियम में एंट्री नहीं मिलेगी। इनमें पानी-टिफिन-सिक्के समेत कई सामान शामिल हैं।
रायपुर से स्टेडियम जाने वाले दर्शक, बिलासपुर की ओर से आने वाले दर्शक
बिलासपुर की ओर से होकर क्रिकेट स्टेडियम आने वाले दर्शकगण बिलासपुर-रायपुर मार्ग से होकर धनेली नाला से रिंग रोड नम्बर-03 होकर विधानसभा चौक, राजू ढाबा रिंग रोड नम्बर-03 जंक्शन होकर नेशनल हाईवे क्र-53 से मंदिर हसौद होकर नवागांव से स्टेडियम टर्निंग होकर स्टेडियम के पूर्व दिशा स्थित परसदा पार्किंग एवं कोसा पार्किंग में अपना वाहन पार्क कर पैदल स्टेडियम पहुचेंगे।
बलौदाबाजार-खरोरा की ओर से स्टेडियम आने वाले दर्शक
बलौदा बाजार-खरोरा मार्ग से होकर स्टेडियम आने वाले दर्शक बलौदाबाजार-रायपुर मार्ग में विधानसभा ओव्हरब्रिज चौक से रिंग रोड नम्बर-03 होकर विधानसभा चौक, राजू ढाबा रिंग रोड नम्बर-03 जंक्शन होकर नेशनल हाईवे क्र-53 से मंदिर हसौद होकर नवागांव से स्टेडियम टर्निंग होकर स्टेडियम के पूर्व दिशा स्थित परसदा पार्किंग एवं कोसा पार्किंग में अपना वाहन पार्क कर पैदल स्टेडियम पहुचेंगे।
दुर्ग-भिलाई की ओर से आने वाले दर्शक
दुर्ग-भिलाई की ओर से आने वाले दर्शक टाटीबंध से रिंग रोड 01 होकर पचपेढ़ीनाका, तेलीबांधा थाना तिराहा नेशनल हाइवे क्र-53 होकर सेरीखेड़ी ओव्हरब्रिज से नया रायपुर मार्ग होकर स्टेडियम तिराहा से सांई अस्पताल रोड होकर सत्यसांई अस्पताल पार्किंग व सेंध तालाब पार्किग में अपना वाहन पार्क कर स्टेडियम पैदल पहुंचेगे।
धमतरी-जगदलपुर की ओर से आने वाले दर्शक
धमतरी-जगदलपुर की ओर से आने वाले दर्शक अभनपुर से केन्द्री, उपरवारा, मंत्रालय (डीडीयू) चौक, कोटराभाठा चौक, सेंध तालाब होकर सांई अस्पताल पार्किंग व सेंध तालाब पार्किग में अपना वाहन पार्क कर स्टेडियम पैदल पहुंचेगे।
महासमुंद-सरायपाली की ओर से आने वाले दर्शक
महासमुंद सरायपाली की ओर से आने वाले दर्शकों के लिए आरंग से सीधे स्टेडियम टर्निग होकर स्टेडियम के पूर्व दिशा स्थित परसदा पार्किंग एवं कोसा पार्किंग में अपना वाहन पार्क कर पैदल स्टेडियम पहुचेंगे।
(Raipur ODI Traffic) भारी वाहनों का प्रवेश बंद
नया रायपुर क्षेत्र में 3 दिसंबर को दोपहर 12 बजे से रात 1 बजे तक मध्यम/भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। असुविधा से बचने के लिए वाहन चालक वैकल्पिक मार्गों का उपयोग कर सकते हैं।
स्टेडियम में किन चीजों पर रहेगा प्रतिबंध
शराब, बीड़ी–सिगरेट, गुटखा
माचिस, लाइटर
बोतल, टिफिन, कांच के कंटेनर
कुर्सी, छाता, स्टिक, ब्लेड, हथियार, पटाखे
लैपटॉप, कैमरा, लेजर, लाइट, स्प्रे
खाद्य सामग्री (बच्चों के भोजन को छोड़कर)
सभी प्रकार के सिक्के, पेन, पेंसिल
हॉर्न, सीटी, रेडियो, भड़काऊ सामग्री
इनमें से कोई भी वस्तु मिलने पर एंट्री नहीं मिलेगी।

