Site icon Navpradesh

अफसर की रिश्वतखोरी की शिकायत करने पर ननि कर्मी को भेज दिया गौठान, लगाई रात की ड्यूटी

Raipur Municipal Corporation , bribery complaint video, navpradesh,

raipur municipal corporation

Raipur Municipal Corporation : जोन क्रमांक 1 के कार्यालय में निगम अधिकारी व कर्मचारियों के बीच बहस का एक चौंका देने वाला वीडियो

रायपुर/नवप्रदेश। Raipur Municipal Corporation : रायपुर नगर निगम के जोन क्रमांक 1 के कार्यालय में निगम अधिकारी व कर्मचारियों के बीच बहस का एक चौंका देने वाला वीडियो सामने आया है। बहस हो रही थी रिश्वत के मुद्दे पर।

वीडियो में दिख रहा है कि रायपुर (Raipur Municipal Corporation) नगर निगम के राजस्व विभाग का एक कर्मचारी जोन कमिश्नर से राजस्व विभाग के अधिकारी की रिश्वत लेने को लेकर शिकायत कर रहा है। इस दौरान संबंधित अधिकारी भी कमिश्नर के कमरे में मौजूद है। वीडियो में दिख रहा है कि अधिकारी शिकायत करने वाले कर्मचारी को समझा भी रहे हैं।

Raipur Municipal Corporation : वीडियो के वाक्यांश

कोई कुछ भर करे तुझे क्या…

उन्हें यह कहते हुए सुना जा सकता है कि कोई कुछ भी करे तुम्हे उससे क्या फर्क पड़ता है। इस पर शिकायत करने वाला कर्मचारी कहता है कि वह ईमानदार है वह किसी रिश्वतखोर अधिकारी के साथ काम नहीं कर सकता। वह कहता है कि अधिकारी रिश्वत ले रहा है और इसका परिणाम वह भुगतेगा।

इसे किसी दूसरी जगह भेज देते हैं…

इस पर संबंधित अधिकारी कहता है कि इसे किसी दूसरी जगह भेज देते हैं या गौठान भेज देते हैं। और आश्चर्य की बात यह कि इसके बाद शिकायतकर्ता कर्मचारी को गौठान भेजने केे आदेश जारी हो जाते हैं। कर्मचारी की गौठान में रात्रिकालीन ड्यूटी लगा दी जाती है।

तो इस वजह से डॉ. महंत कोविड पॉजिटिव होना चाहते थे

https://youtu.be/9bWFtSOIi_Q

राजीव न्याय योजना को लेकर सीएम भूपेश का बड़ा बयान

https://youtu.be/eRxkFwxab6A
Exit mobile version