रायपुर/नवप्रेदश। राजधानी (raipur medical shop raid) की दो दवा दुकानों पर ड्रग व आईटी डिपार्टमेंट (drug department raid) ने दबिश दी।
26-2-2020 की खबर : बिलासपुर में मिल रही छत्तीसगढ़ सरकार की ये नौकरियां, डाक से भेजें ये फॉर्म
राजधानी (raipur medical shop raid) के देवपुरी स्थित गौतम मेडिकल शॉप (gautam medical) में ड्रग डिपार्टमेंट (drug department raid) ने छापामार कार्रवाई की। इस कार्रवाई में पता चला कि इस गौतम मेडिकल (gautam medical ) से करीब 50 लाख रुपए से अधिक की दवा बेची जा चुकी है। 20 लाख रुपए की दवा जब्त की गई है।
ये दवा पूरी तरह से प्रतिबंधित है और इस फॉर्मूले का पूरे देश में बैन कर दिया है। इस दवा का बंपरर स्टाक मिला है। 50 लाख से ज्यदा गुड़िया मिली है। फिलहाल माल सील है। जांच में पता चला है कि ऐसी 55 लाख से ज्यादा गोलियां खपा चुके हैं। वहीं दूसरी ओर दवा दुकान के संचालक व कर्मचारी फरार हो गए हैं।
बिलासपुर में मिल रही छत्तीसगढ़ सरकार की ये नौकरियां, डाक से भेजें ये फॉर्म
उधर दूसरी कार्रवाई में आईटी विभाग (income tax survey) की टीम ने लक्ष्मी मेडिकल ग्रुप (laxmi medical group) पर आयकर विभाग (income tax survey) ने सर्वे की कार्रवाई की। ग्रुप की 6 दुकानों व पेट्रो केमिकल प्लांट पर आईटी की टीम सर्वे की कार्रवाई कर रही है। दुकानों में प्राप्त दस्तावेजों की जांच की जा रही है।