Site icon Navpradesh

Raipur Mayor : शहीद पंकज विक्रम के शहादत दिवस पर दी श्रद्धांजलि, कहा- देश का गौरव

Raipur Mayor: Tribute paid on the martyrdom day of martyr Pankaj Vikram, said- the pride of the country

Raipur Mayor

रायपुर/नवप्रदेश। Raipur Mayor : शहीद पंकज विक्रम के शहादत दिवस पर शनिवार पेंशनबाड़ा विवेकानंद नगर कांप्लेक्स स्थित मूर्ति के सामने नमन आयोजन रखा गया। इस संक्षिप्त एवं गरिमामयी आयोजन में महापौर एजाज ढेबर पहुंचे एवं विक्रम को शहादत दिवस पर सादर नमन किया। इस मौके पर महापौर बोले शहीद पंकज विक्रम ना केवल छत्तीसगढ़ महतारी के माटी पुत्र है बल्कि वे पूरे राष्ट्र के गौरव पुरुष है।

नगर के संस्कृति विभाग ने पेंशन बाडा निवासी शहीद पंकज विक्रम की मूर्ति के समक्ष उन्हें ससम्मान नमन करने आयोजन रखा। नगर निगम रायपुर के संस्कृति विभाग के संक्षिप्त व गरिमापूर्ण आयोजन में पहुंचकर नगर निगम महापौर एजाज ढेबर, संस्कृति विभाग अध्यक्ष आकाश तिवारी और नगर के अनेक गणमान्यजनों ने शहीद पंकज विक्रम को शहादत दिवस पर सादर नमन करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किये।

नगर निगम रायपुर संस्कृति विभाग (Raipur Mayor) के नेतृत्व में जोन 6 के सहयोग से हुए इस कार्यक्रम में महापौर एजाज ढेबर ने शहीद पंकज विक्रम को नमन कर समस्त राजधानीवासियों की ओर से आदरांजलि दी। महापौर ढेबर ने कहा कि रायपुर निवासी शहीद पंकज विक्रम न केवल छत्तीसगढ़ महतारी के माटी पुत्र हैं, बल्कि वे पूरे राष्ट्र के गौरव पुरूष हैं।

शहीद पंकज विक्रम श्रीलंका में भारत की शांति सेना के लिए आतंकवाद (Raipur Mayor) के खिलाफ हुए युद्ध में देश की आन बान शान की रक्षा के लिए लड़ते हुए वीरगति को प्राप्त हुए थे। रायपुर के लाडले सपूत शहीद पंकज विक्रम की देश के लिए दी गई शहादत को सदैव ससम्मान नमन किया जाएगा। उनकी शहादत से देश के प्रत्येक नागरिक को जीवन में देश के लिए सर्वस्व न्यौछावर करने की प्रेरणाशक्ति प्राप्त होती रहेगी।

कार्यक्रम में नगर निगम संस्कृति विभाग (Raipur Mayor) के अध्यक्ष आकाश तिवारी, निगम अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति विभाग के अध्यक्ष सुंदर जोगी, निगम जल कार्य विभाग के अध्यक्ष सतनाम सिंह पनाग, छत्तीसगढ़ राज्य पाठ्य पुस्तक निगम के अध्यक्ष शैलेश नीतिन त्रिवेदी, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि देवेन्द्र यादव, कैप्टन अनुराग तिवारी, शहीद पंकज विक्रम के भाई कैप्टन नीरज विक्रम, परिवार से नीरा डोंगरे, सुनील डोंगरे, लीना छाबड़ा, सामाजिक कार्यकत्र्ता संतोष तिवारी, चर्च कोर्ट के अध्यक्ष राजेश जॉन पाल, निगम जोन 6 कमिश्नर विनोद पांडेय, जोन कार्यपालन अभियंता रघुमणि प्रधान, जोन स्वास्थ्य अधिकारी संजीव शर्मा सहित नगर के गणमान्यजनों ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

Exit mobile version