मोनेट कपंनी को भेजे गए कोयले को बेचकर मिला दिए थे आधे से ज्यादा राख
रायपुर/नवप्रदेश। Raipur Mandirhasaud Police Action : 2 साल से फरार चल रहे धोखाधड़ी के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। साल 2022 से कोयला हेराफेरी कर फरार चल रहे दो आरोपियों अनिकेत साहू और ईश्वर गेंदले को बुद्धवार को थाना मंदिरहसौद पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी साल 2022 में विशाखापट्नम से कोयला लोड कर रायपुर के लिए निकले लेकिन बीच रस्ते में उनकी नियत ख़राब हो गई।
उन्होंने तीन ट्रकों में लोड कोयले में मिलावट कर दिया। आधे माल को दूसरी जगह खपाने के लिए प्लानिंग की और राख मिला कर उसे रायपुर के मोनेट स्टील प्लांट में ले गए। लेकिन माल की गुणवत्ता की जांच के बाद मोनेट कपंनी ने उसे स्वीकार नहीं किया। आरोपियों की चोरी की करतूत का कोयला विक्रेता को पता लगा और उसने तत्काल रायपुर के मंदिरहसौद थाने में इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी।
अपराध दर्ज होने की जानकारी मिलने के बाद से ही आरोपी फरार हो गए जिन्हे मंदिरहसौद टीआई सचिन सिंह द्वारा गठित टीम ने बुद्धवार को धर दबोचा साथ ही वारदात में इस्तमाल ट्रक भी जब्त कर लिया है। आरोपियों के खिलाफ अमानयत में खयानत का मामला दर है फिलहाल दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है।