रायपुर/नवप्रदेश। Raipur Mana Airport Taxi Stand : माना एयरपोर्ट के टैक्सी स्टैंड में आए दिन विवाद की शिकायत सामने आने के बाद आखिर में पुलिस ने मामला संज्ञान में लिया है। शनिवार की रात अचानक एयरपोर्ट टैक्सी स्टैंड पहुंचकर वाहनों की चेकिंग शुरू की। गाडिय़ों की जांच के बाद टैक्सी संचालकों को भी विवाद से दूर रहने सख्त चेतावनी दी।
थाना माना कैम्प के अंतर्गत स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट में विसिबल पुलिसिंग के तहत एयरपोर्ट के पार्किंग एरिया में खड़े दर्जनभर वाहनों की जांच कर पुलिस ने चालकों का रिकार्ड दुरूस्थ किया।
वाहनों की सघन चेकिंग की गई साथ साथ ओला उबर के वाहन चालकों को अनावश्यक रूप से वाद विवाद ना करने की समझाइश दी। किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि या संदिग्ध सामना मिलने पर आगे कार्रवाई करने की बात कही।
पुलिस के मुताबिक एयरपोर्ट में टैक्सी संचालकों के बीच आए दिन विवाद होने की शिकायत मिलते रहती है, जिसे देखते हुए जांच अभियान शुरू करने के साथ चालकों को समझाइश दी जा रही है। अगर इसके बाद भी स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो आने वाले दिनों में वैधानिक कार्रवाई होगी।