रायपुर/नवप्रदेश। ये रायपुर (raipur lockdown violation) है, जहां लगता है कि कोरोना का खौफ लोगों के मन मस्तिष्क से दूर हो चुका है। तभी तो कुछ लोग खुलेआम लॉकडाउन (lockdown) संबंधी शासन की गाइडलाइन का उल्लंघन (violation) कर रहे हैं। आलम ये है कि नगर निगम द्वारा सील की गई गली में दूध वाला अपनी बाइक बेखौफ घूमाकर दूध बचे रहा है। खास बा यह है कि गली को दो दिन पहले ही सील किया गया है।
नजारा रायपुर (raipur lockdown violation) के खमतराई के जीटी कॉम्प्लेक्स के पीछे संताेषी नगर की गली का है। गली में एक कोराेना पॉजिटिव पाए जाने के कारण करीब 5 से 6 मकानों तक गली को सील किया गया है, लेकिन किसी ने एक तरफ गढ़ाई गई बांस बल्लियों को तोड़ दिया या छोड़कर रख दिया। लिहाजा अब यहां से दूधवाला अपने ग्राहकों के घर पहुंचकर दूध बेच रहा है।
थोड़ी भी समझ नहीं लोगों को
बांस बल्ली नीचे पड़े होने के कारण लोग वहां से आगे बढ़ जाते हैं, लेकिन आगे बांस बल्ली गढ़ी देख िफर लौट आते हैं। खास बात यह है कि जहां बांस-बल्ली नीचे गिरी है वहां संक्रमण से बचाव के लिए दवा का छिड़काव भी किया गया है, लेकिन लोग इसे देखकर भी नजरअंदाज कर रहे हैं आैर गाड़िया आगे बढ़ा देते हैं। पैदल चलने वालों को भी यही हाल है। लोग बेखौफ होकर लॉकडाउन (lockdown) का व शासन के निर्देशों का उल्लंघन (violation) कर रहे हैं।
ये बताया मोहल्ले के लोगों ने
मोहल्ले के लोगों का कहना है कि सील किए गए क्षेत्र के कुछ घरों में काम वाली बाइययां अब भी काम करने जा रही हैं। बांस-बल्लियां नीचे पड़े रहने की यह एक वजह हो सकती है। बहरहाल वजह जो भी हो लेकिन इस लापरवाही से संक्रमण बढ़ने का खतरा बढ़ जाता है। इसलिए लोगों को शासन की गाइडलाइन का पालन करना होगा। वहीं निगम प्रशासन को भी यह ध्यान देना होगा कि जिस क्षेत्र को वो सील कर रहे हैं, वहां की मॉनिटरिंग की जाए।