Site icon Navpradesh

Raipur-Jabalpur New Train : रायपुर से जबलपुर के बीच दौड़ेगी नई एक्सप्रेस ट्रेन…छत्तीसगढ़ को मिली बड़ी रेल सौगात…

Raipur-Jabalpur New Train

Raipur-Jabalpur New Train

Raipur-Jabalpur New Train : छत्तीसगढ़ को एक और रेल सौगात मिलने जा रही है। 3 अगस्त 2025 को रायपुर और जबलपुर के बीच एक नई एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत होने जा रही है, जिसे रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इसकी जानकारी खुद रेल मंत्री ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को पत्र लिखकर दी है।

रेल मंत्री ने कहा है कि केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ में रेलवे(Raipur-Jabalpur New train) सेवाओं और आधारभूत ढांचे को मजबूत करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। वर्तमान में राज्य में 44,657 करोड़ रुपये की लागत से कई महत्वपूर्ण रेलवे परियोजनाएं प्रगति पर हैं। बजट 2025 में छत्तीसगढ़ को रिकॉर्ड 6,925 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की गई है, जो इस दिशा में सरकार की गंभीरता को दर्शाता है।

छत्तीसगढ़ के 32 रेलवे स्टेशनों को आधुनिक और विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस किया जा रहा है। हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इनमें से पांच स्टेशनों का लोकार्पण भी किया है। इसके अलावा, राज्य में दो वंदे भारत ट्रेनों का संचालन पहले से हो रहा है, जो ‘मेक इन इंडिया’ अभियान की मजबूत मिसाल हैं।

नई रायपुर-जबलपुर एक्सप्रेस ट्रेन न केवल छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के बीच यात्रा(Raipur-Jabalpur New train) को सुगम बनाएगी, बल्कि व्यापार, पर्यटन और आपसी सांस्कृतिक संबंधों को भी मजबूती देगी। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने केंद्र सरकार के इस सहयोग के लिए आभार जताते हुए कहा कि राज्य में रेल नेटवर्क का विस्तार तेज़ी से हो रहा है, जिससे यात्रियों को सुविधाजनक, आधुनिक और समयबद्ध सेवाएं मिल रही हैं।

Exit mobile version