Site icon Navpradesh

Raipur Hit And Run : 80 की रफ्तार से भीड़ पर चढ़ी गाड़ी…उसके बाद ये हुआ

Raipur Hit And Run : The car climbed on the crowd at a speed of 80... after that this happened

Raipur Hit And Run

पुलिस हिरासत में आरोपी इवेंट ऑगनाइजर साहिल जैन

रायपुर/नवप्रदेश। Raipur Hit And Run : राजधानी रायपुर में जहां लोग दीपावली की खुशियों में डूबे हुए थे वहीं एमजी रोड पर मंजू ममता रेस्टोरेंट के सामने आधी रात को तेज रफ्तार कार चालक ने शराब के नशे में राहगीरों को रौंदाते हुए निकले। इतना ही नहीं ड्राइवर ने खड़ी कारों को टक्कर मार दी।

इससे कई लोग घायल हो गए, जबकि कई बच्चे और महिलाएं बाल-बाल बचे। वहीं मौके पर मौजूद गुस्साई भीड़ ने जबरन कार की चाबी निकालकर कार रोकी और युवक को मारा। बताया गया कि कार चालक इवेंट ऑगनाइजर साहिल जैन है। हालांकि मौके पर 2 पुलिस आरक्षकों ने आरोपी को भीड़ से बचाकर थाने ले गए। मामला मौदहापार थाना इलाके का है।

राजधानी में एमजी रोड पर लगने वाली नाइट चौपाटी में लोग स्ट्रीट फूड का लुत्फ ले रहे थे। दिवाली का दूसरा दिन था। ऐसे में परिवार समेत यहां लोगों की काफी भीड़ थी। प्रत्येक्षर्दियों के अनुसार साहिल जैन ने तेज रफ्तार गाड़ी को भीड़ में घुसा दी। इससे लोगों तिरत-बितर हुए साथ ही कई लोगों को चोटें आईं। किनारों पर खड़ी दूसरी गाडिय़ों को ठोकते हुए साहिल अपनी कार में निकल गया। लोगों ने बताया कि कुछ मिनट बाद दूसरी तरफ से फिर इसी अंदाज में साहिल गाड़ी लेकर आया, कार धीमी हुई तो लोगों ने इसे घेर लिया।

रायपुर के एएसपी तारकेश्वर पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना देर रात की है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। आरोपी की कार के अंदर से हुक्का और नशे की दूसरी चीजें मिली हैं, जिसकी जांच की जा रही है।

80 की रफ्तार में थी गाड़ी

भीड़ ने साहिल जैन के कार से निकलते ही उस पर लात-घूसों की बरसात शुरू कर दी। तभी मौके पर पुलिस की टीम ने साहिल को वहां से निकाला और थाने लाकर लॉकअप में डाल दिया। खबर है कि इस हादसे में कुछ महिलाओं को चोट आई है। कुछ फूड स्टॉल वालों का भी नुकसान हुआ है। घटना रात 11 बजे की है। जिस जगह पर घटना हुई है वहां 30 से 40 से ज्यादा की स्पीड में गाड़ी नहीं चलाई जा सकती, क्योंकि सड़क पर पूरी भीड़ मौजूद रहती है। इसके बावजूद साहिल 70 से 80 की रफ्तार में गाड़ी चलाता हुआ भीड़ में घुस गया था।

गाड़ी से मिला प्रतिबंधित हुक्का और शराब

साहिल जैन (Raipur Hit And Run) की गाड़ी को थाने लाकर पुलिस ने तलाशी ली। कार से शराब की बोतलें मिली हैं। गाड़ी की डिक्की में हुक्का भी रखा हुआ मिला। छत्तीसगढ़ सरकार ने हुक्का प्रतिबंधित कर दिया है। इसके बाद भी साहिल के पास से हुक्का बरामद किया गया है। अब मौदहापारा थाने की पुलिस लोगों की जिंदगी खतरे में डालने, लापरवाही से गाड़ी चलाने, प्रतिबंधित हुक्का रखने जैसे मामलों में साहिल के खिलाफ केस दर्ज कर सकती है।

आरोपी केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह की पूर्व मीडिया सलाहकार

साहिल जैन (Raipur Hit And Run) रायपुर में इवेंट कंपनी चलाता है। ये युवक दो साल पहले केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह का मीडिया सलाहकार रह चुका है। मंत्री के नाम का दुरूपयोग करने की वजह से उन्होंने साहिल को काम से निकाल दिया था। रायपुर के कारोबारी परिवार से ताल्लुक रखने वाला साहिल मारपीट और गुंडागर्दी के मामले में भी आरोपी है। पांच महीने पहले इसने टाटीबंध के एक कार डीलर के दफ्तर में घुसकर तोड़-फोड़ और मारपीट की थी। इस मामले में सरस्वती नगर थाने की टीम साहिल को ढूंढ़ रही थी।

Exit mobile version