Site icon Navpradesh

जिसे एसएसपी शेख ने अनुशासहीन बता गोलबाजार टीआई को किया लाइन अटैच

नवप्रदेश संवाददाता
रायपुर। राजधानी रायपुर (Raipur) के सबसे बड़े व्यापारिक क्षेत्राधिकार वाले गोलबाजार थाना प्रभारी को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आरिफ हुसैन शेख (Sheikh Arif Hussain) ने अनुशासनहीन और लापरवाह मानते हुए लाइन अटैच कर दिया है। करीब सालभर बाद अचानक ही टीआई संजय पुंढीर के खिलाफ की गई इस सरप्राइज एक्शन से दिनभर महकमे में चर्चा होती रही। जानकारी के मुताबिक राजधानी की पुलिसिंग को चाक-चौबंध करने की कोशिश में लगे एसएसपी आरिफ शेख (Sheikh Arif Hussain) ने गोलबाजार थाना में गंभीर लापरवाही पकडऩे के बाद यह कार्रवाई की है। थाना प्रभारी श्री पुंढीर के खिलाफ उन्हें लगातार अनुशासनहीनता और कर्तव्यों के प्रति लापरवाही की जानकारी मिल रही थी। बताते हैं कि एसएसपी ने कई दिनों तक उन्हें मौखिक चेतावनी भी दी पर उनके मुतल्लिक टीआई संजय पुंढीर ने आचरण नहीं किया और जिला पुलिस कप्तान आरिफ शेख (Sheikh Arif Hussain) को यह कड़ा कदम उठाना पड़ा। अब महकमें में सवाल उठने लगा है कि एसएसपी साहब की चेतावनी के खिलाफ भी टीआई ऐसा क्या कर रहा था जो उसे लाइन अटैच करना जरुरी हो गया था। इधर पूरे मामले में लाइन अटैच होने के बाद टीआईं संजय पुंढीर ने कहा कि मैं इस पर कुछ भी नहीं कह सकता है. एसएसपी सर ने जो आदेश दिया है उसका पालन करूंगा।

सुलगते सवाल

प्रशासनिक दृष्टिकोण से मिली सजा

इस मामले पर ग्रामीण एएसपी तारकेश्वर पटेल ने बताया कि गोलबाजार थानेदार संजय पुंढीर के खिलाफ शिकायत मिल रही रही थी। वो अपने कर्तव्य में लापरवाही बरत रहे थे। प्रशासनिक दृष्टिकोण से उन्हें लाइन अटैच किया गया है। सूत्रों के मुताबिक अधिकारियो को जानकारी नही देना, बगैर बताये मनमर्जी तरीके से एफआईआर दर्ज करना, आरोपी की गिरफ्तारी नहीं करना, ये सब शिकायतें उनके खिलाफ मिल रही थी. जिसके बाद संजय पुंढीर को लाइन अटैच किया गया है।

Exit mobile version