Raipur Ganja Seizure : थाना डी.डी. नगर पुलिस और एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की संयुक्त कार्रवाई में 3 आरोपियों को 4.500 किलो गांजा के साथ रंगे हाथ पकड़ा गया। बरामद मादक पदार्थ की कीमत लगभग ₹40,050 आंकी गई है। आरोपियों में 2 अंतर्राज्यीय तस्कर शामिल हैं, जो उड़ीसा के बलांगीर जिले के रहने वाले हैं।
पुलिस के अनुसार, 13 अगस्त को सूचना मिली कि सरोना स्थित श्मशान घाट रोड, थर्ड जेंडर सेंटर के पास कुछ व्यक्ति गांजा(Raipur Ganja Seizure) बेचने की फिराक में खड़े हैं। मौके पर पहुंची टीम ने गुलाब कंडरा (27), अन्तो नाग (28) और ओचुत नाग (64) को गिरफ्तार किया। तलाशी में उनके पास से गांजा भरे थैले मिले।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध(Raipur Ganja Seizure) क्रमांक 337/25, धारा 20बी एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। इस कार्रवाई में डी.डी. नगर थाना प्रभारी निरीक्षक एस.एन. सिंह, एंटी क्राइम यूनिट प्रभारी निरीक्षक परेश कुमार पांडेय समेत कई पुलिसकर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।