Site icon Navpradesh

Raipur ED Raid : रायपुर में ईडी की बड़ी कार्रवाई, कारोबारी राकेश सरावगी के ठिकानों पर दबिश

Raipur ED Raid

Raipur ED Raid

राजधानी रायपुर में शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जाने-माने कारोबारी राकेश सरावगी के ठिकानों पर छापेमारी की। यह रायपुर में ईडी की कार्रवाई (Raipur ED Raid) कचना क्षेत्र स्थित आनंदम सिटी में की गई, जहां सरावगी का प्रमुख व्यावसायिक कार्यालय संचालित है। अचानक हुई इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया और कार्यालय परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आनंदम सिटी के कमर्शियल कॉम्प्लेक्स के तीसरे माले में राकेश सरावगी का ऑफिस स्थित है। इसी परिसर से उनकी रियल एस्टेट और इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी फर्म “गोल्डन ब्रिक्स इंफ्रास्ट्रक्चर” का संचालन किया जाता है। रायपुर में ईडी की कार्रवाई (Raipur ED Raid) के दौरान अधिकारियों ने कार्यालय पहुंचते ही महत्वपूर्ण दस्तावेज, फाइलें, लेन-देन से जुड़े रिकॉर्ड और डिजिटल डाटा की गहन जांच शुरू कर दी।

सूत्रों के मुताबिक ईडी की टीम दो वाहनों में मौके पर पहुंची थी। टीम में करीब पांच अधिकारी और पांच सुरक्षाकर्मी शामिल थे। कार्रवाई के दौरान ऑफिस में मौजूद कर्मचारियों से अलग-अलग पूछताछ की जा रही है और कारोबारी गतिविधियों से संबंधित जानकारी जुटाई जा रही है। रायपुर में ईडी की कार्रवाई (Raipur ED Raid) को देखते हुए आसपास के लोगों और अन्य व्यापारियों में भी चर्चा का विषय बना रहा।

हालांकि फिलहाल प्रवर्तन निदेशालय की ओर से यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि यह छापेमारी किस विशेष मामले से जुड़ी हुई है। प्रारंभिक तौर पर इसे किसी आर्थिक अनियमितता या धन शोधन से संबंधित जांच से जोड़कर देखा जा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि जांच पूरी होने और दस्तावेजों के विश्लेषण के बाद ही स्थिति साफ होगी।

उल्लेखनीय है कि हाल के दिनों में रायपुर में ईडी की कार्रवाई (Raipur ED Raid) लगातार तेज हुई है, जिससे व्यापारिक और राजनीतिक हलकों में हलचल बनी हुई है। मामले में आगे और खुलासों की संभावना जताई जा रही है।

Exit mobile version