Site icon Navpradesh

Raipur DSP Case : रायपुर में डीएसपी–कारोबारी विवाद का नया मोड़ – पुलिस ने साफ किया पूरा मामला, ‘प्रेम या ठगी’ का एंगल नहीं

Raipur DSP Case

रायपुर में डीएसपी कल्पना वर्मा और होटल कारोबारी दीपक टंडन से जुड़ा विवाद एक बार फिर चर्चा में है, लेकिन इस बार खुद पुलिस की ओर से आया आधिकारिक बयान कई अटकलों पर विराम लगाता (Raipur DSP Case) दिखाई दे रहा है।

अक्सर ऐसे मामलों में अफवाहें तेजी से फैल जाती हैं, पर शुक्रवार को जारी की गई जानकारी ने साफ कर दिया कि अभी तक जो भी शिकायतें दर्ज हुई हैं, वे सिर्फ आर्थिक लेन-देन और विश्वास से जुड़े विवादों के इर्द-गिर्द हैं, न कि किसी प्रेम संबंध, लव ट्रैप या बड़े ठगी प्रकरण से जुड़ी हुई।

जानकारी के मुताबिक, मामले से संबंधित दो अलग-अलग थानों में शिकायतें दर्ज कराई गई हैं। पंडरी थाना क्षेत्र में हेमंत वर्मा की ओर से बरखा टंडन के खिलाफ धोखाधड़ी, विश्वासघात और मानसिक उत्पीड़न जैसे आरोप लगाए गए हैं।

इस शिकायत में आर्थिक व्यवहार को लेकर गंभीर आपत्तियां दर्ज (Raipur DSP Case) की गई हैं। दूसरी ओर, खम्हारडीह थाना में बरखा टंडन ने हेमंत वर्मा व राकेश वर्मा के खिलाफ शिकायत दी है। उनका आरोप है कि दोनों ने उनकी कार अपने पास रख ली और एक चेक भी अपने पास ले गए, जिसे लेकर उन्होंने बदनीयत की आशंका जताई है।

शहर के पुलिस कप्तान डॉ. लाल उम्मेद सिंह ने कहा कि दोनों शिकायतों की जांच निष्पक्ष तरीके से जारी है और फिलहाल किसी भी तरह के संवेदनात्मक एंगल – जैसे प्रेम प्रसंग, ठगी नेटवर्क या किसी बड़े षड्यंत्र – से जुड़े आरोप पुलिस के पास दर्ज नहीं हुए हैं। अधिकारियों के अनुसार, पूरा मामला अब तक सिरे से आर्थिक विवाद और आपसी भरोसे के टूटने तक ही सीमित दिख रहा है।

जांच अधिकारी लगातार दोनों पक्षों के बयान दर्ज कर रहे हैं और दस्तावेजी तथ्य एकत्र किए (Raipur DSP Case) जा रहे हैं। इधर, सोशल मीडिया में भले ही तरह-तरह की व्याख्याएं उड़ रही हों, लेकिन पुलिस ने स्पष्ट कहा है कि किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले तथ्यों की पुष्टि आवश्यक है।

इस विवाद ने शहर के कारोबारी हलकों और प्रशासनिक वर्ग में हलचल जरूर मचा दी है, मगर दोनों शिकायतों का स्वरूप देख विशेषज्ञ भी मान रहे हैं कि यह मामला आगे चलकर पूरी तरह आर्थिक पक्ष पर केंद्रित रहेगा। पुलिस ने भी अपील की है कि बिना पुष्टि के किसी भी तरह के भ्रम फैलाने से बचा जाए।

Exit mobile version