Raipur Drug Syndicate : नशे के खिलाफ चल रही सख्त मुहिम के बीच रायपुर पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। वीडियो और लोकेशन शेयरिंग के जरिए हेरोइन सप्लाई करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इनके कब्जे से 273.19 ग्राम हेरोइन जब्त की है, जिसकी बाजार कीमत करीब 57 लाख रुपये बताई जा रही है।
मुख्य सप्लायर मनमोहन सिंह संधू उर्फ ‘जग्गू’ समेत महिला तस्करों को भी पुलिस(Raipur Drug Syndicate) ने हिरासत में लिया है। आरोपियों से 5 मोबाइल फोन और एक दोपहिया वाहन भी जब्त किया गया है। जांच में सामने आया है कि इस पूरे नेटवर्क का संचालन पंजाब के एक तस्कर द्वारा किया जा रहा था, जो स्थानीय सप्लायरों के जरिए चिट्टा खपाता था।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी मोबाइल वीडियो और लोकेशन शेयरिंग के माध्यम से ग्राहकों तक माल पहुंचाते थे। कार्रवाई के दौरान आरोपियों की निशानदेही पर विभिन्न ठिकानों पर एकसाथ रेड की गई और गिरोह के अन्य सदस्य भी पकड़े गए।
रायपुर पुलिस की इस तगड़ी कार्रवाई से अब तक कुल 34 तस्करों को गिरफ्तार किया जा चुका है और करीब 1.57 करोड़ रुपये मूल्य की हेरोइन जब्त(Raipur Drug Syndicate) की जा चुकी है। अधिकारियों का कहना है कि ड्रग्स के इस नेटवर्क को जड़ से खत्म करने तक अभियान जारी रहेगा।