IAS समीर बिश्नोई, सूर्यकांत 3 जून तक ईओडब्ल्यू की रिमांड पर रहेंगे
रायपुर/नवप्रदेश। Raipur District Court : कोयला घोटाला प्रकरण में अब 3 जून तक EOW की रिमांड पर रहेंगे सूर्यकांत तिवारी और IAS समीर बिश्नोई। जेल में बंद निलंबित आईएएस समीर बिश्नोई और कारोबारी सूर्यकांत तिवारी को आज कोर्ट में पेश किया गया। ईओडब्ल्यू द्वारा कोर्ट में प्रोडक्शन वारंट के लिए उनकी तरफ से आवेदन लगाया गया था। कोर्ट के निर्देश पर आज पेश करना था। कारोबारी सूर्यकांत तिवारी कोर्ट पेशी के लिए पीले रंग की धोती और गमछा पहने आया।
जानकारी के मुताबिक निलंबित IAS अफसर को ईओडब्ल्यू रिमांड पर लेकर पूछताछ कर सकती है। बता दें कि इसी मामले में निलंबित आईएएस रानू साहू और सौम्या चौरसिया को भी रिमांड में लेकर ईओडब्ल्यू पूछताछ रही है। 3 जून तक सौम्या और रानू ईओडब्ल्यू की रिमांड पर हैं। आरोपियों को रायपुर की स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया है, जहां प्रोडक्शन वारंट पेश किया जाएगा। दोनों अरोपी लंबे समय से जेल में बंद हैं।
शराब घोटाले के आरोपियों को भी किया गया पेश
शराब घोटाला मामले में न्यायायिक रिमांड पर जेल में बंद आरोपी अनवर ढेबर ,अरविंद सिंह ,अरुण पति त्रिपाठी और त्रिलोक सिंह ढिल्लन की न्यायिक रिमांड पूरी हो चुकी है। इसके बाद इन्हें भी कोर्ट में पेश किया गया है।
सूर्यकांत ने हाथ में थामा था जूट का थैला
करोड़पति कोयला कारोबारी, पूर्व राजनीतिज्ञ सूर्यकांत तिवारी का पिछली सरकार में खासा रुआब था। ऐसी, महंगी गाड़ियों और आगे पीछे उसे हाथों हाथ लेने वालों की कोई कमी नहीं थी। आज जिला कोर्ट में वही रुतबेदार कांग्रेस के पूर्व विधायक अग्नि चंद्राकर के दामाद सूर्यकांत तिवारी पीतांबरी ओढ़कर धोती में खुद का सामान से भरा जूट का थैला उठाये चल रहा था। इससे लगता है कि आज शाम तक EOW उसे रिमांड पर लेगी।
प्रोडक्शन वारंट के लिए पहुंची लखनऊ STF
लखनऊ STF की टीम चार लोगो के प्रोडक्शन वारंट के लिए पहुँची है, लेकिन उन्हें 19 तारीख का समय कोर्ट से दिया गया है, अनवर ढेबर समेत अन्य आरोपीयो को आज न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा जाएगा।