उत्तर विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी प्रत्याशी पुरंदर मिश्रा ने घायल युवक से की मुलाकात, 24 घंटे के भीतर की थी गिरफ़्तारी की मांग
रायपुर/नवप्रदेश। Raipur Crime News : छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की तारीख का एलान हो चूका है। प्रदेश में आचार संहिता प्रभावी है। चप्पे चप्पे में पुलिस और जिला प्रशासन मुस्तैद है फिर भी अपराधी बेलगाम हैं। राजधानी में सरेराह चाकूबाजी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं।
महीनेभर में ही शहर के अलग-अलग क्षेत्र में चाकूबाज बेख़ौफ़ वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। रायपुर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के जगन्नाथ नगर में चाकूबाजी की ही एक नई घटना हो गई। इन घटनाओं को लेकर उत्तर विधानसभा के बीजेपी प्रत्याशी पुरंदर मिश्रा ने भी चिंता जताई है।
जगन्नाथ नगर के रहवासियों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने 24 घंटे के भीतर कार्रवाई नहीं होने की स्थिति में सिविल लाइंस थाने का घेराव करने की चेतावनी दी है। अपराधी तत्वों के हौसले इतने ज्यादा बुलंद हैं कि वारदात को अंजाम देने के बाद वीडियो बनाकर बाकायदा उसे वायरल करने से भी नहीं डर रहे हैं।
सिविल लाइंस थाना पुलिस पर पीड़ित पक्ष के समर्थन में आये रायपुर उत्तर विधानसभा के बीजेपी प्रत्याशी पुरंदर मिश्रा ने बदमाशों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी दी थी। बताते हैं कि पहले पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिए था।
जब जगन्नाथनगर के लोगों की तकलीफ और पुलिस के व्यव्हार की सुचना मिली तो बीजेपी प्रत्याशी पुरंदर मिश्रा ने हस्तक्षेप किया और पुलिस को कार्रवाई का अल्टीमेटम दिया था।
आक्रोशित लोगों और बीजेपी प्रत्याशी द्वारा वायरल वीडियो पर चाकूबाजी के आरोपियों के खिलाफ 24 घंटे के भीतर कार्रवाई करने का दबाव बना तो सिविल लाइंस थाना पुलिस एक्टिव हुई। बताते हैं की बड़ी संख्या में जगनाथ नगर के लोगों ने ठाणे का घेराव भी किया था।
आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
घटना में शामिल मुख्या आरोपी समेत तीन को गिरफ्तार किया है। आरोपी दिलकश अली थाना सिविल लाईन का हिस्ट्रीशीटर है, जो पूर्व में कई मामलों में जेल निरूद्ध रह चुका है। गिरफ्तार आरोपी दिलकश अली पिता हुमायूं अली उम्र 23 साल निवासी लोधीपारा पंडरी थाना सिविल लाईन रायपुर।
फिदा हुसैन अली पिता नवाजी हुसैन उम्र 23 साल निवासी गुलशन अपार्टमेंट इमामबाड़ा राजातालाब पंडरी थाना सिविल लाईन रायपुर। शफीक अली पिता रफीक अली उम्र 23 साल निवासी उरकुरा कालोनी व्ही.आई.पी रोड थाना खमतराई रायपुर।
पुरंदर मिश्रा ने कहा, अऊ नहीं सहिबो, बदल के रहिबो
बुधवार को उत्तर विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी प्रत्याशी पुरंदर मिश्रा ने घायल युवक राजू सोना से अस्पताल जाकर मुलाकात की। पुरंदर मिश्रा ने अपराधिक घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि, लगभग पांच साल से राजधानी रायपुर अपराध का गढ़ बन गया है।
कानून व्यवस्था चौपट है। आए दिन यहां हत्या, अपहरण, दुष्कर्म, चेन स्नैचिंग सट्टेबाजी और चाकूबाजी जैसी घटनाएं हो रही हैं। गली-गली में शराब सहित अन्य मादक पदार्थों का अवैध धंधा चल रहा है।
थाना सिविल लाईन क्षेत्रांतर्गत पंडरी ओव्हर ब्रीज के नीचे मारपीट करने वाले हिस्ट्रीशीटर सहित कुल 03 आरोपी गिरफ्तार किये गए हैं। बता दें सोशल मिडिया में आरोपियों द्वारा की गई मारपीट का विडियो भी वायरल हुआ था… @RaipurPoliceCG @TheCGPolice pic.twitter.com/vpaNZGLUMk
— Nav Pradesh (@Navpradesh) October 18, 2023