Site icon Navpradesh

CORONA BREAKING : Raipur में बढ़ी चिंता, 36 घंटे में जितने नए मरीज उससे…

cg corona, record new corona patient in cg, record death in cg, navpradesh,

cg corona, record new corona patient in cg, record death in cg,


रायपुर/नवप्रदेश। रायपुर (raipur) जिले में कोरोना (corona) लगातार चिंता बढ़ा रहा है। रायपुर जिले में रविवार की शाम तक बीते 36 घंटों में (within 36 hours) कोरोना (corona) के जितने नए मरीज मिले हैं डिस्चार्ज किए जाने वालों की संख्या उसकी आधी भी नहीं है। रायपुर (raipur) में 36 घंटों में (within 36 hour) कोरोना के 50 नए मरीज (50 new patient) मिले हैं।

शनिवार की शाम तक रायपुर में 27 नए मरीज सामने आए, जबकि रविवार की सुबह 7 व शाम को 15 मरीज सामने आए। जबकि डिस्चार्ज सिर्फ 19 ही हुए। 36 घंटों मेंं 50 नए मरीजों (50 new patient) के साथ ही जिले में अब कोरोना के एक्टिव केस की संख्या सर्वाधिक 227 हो गई है।

वहीं प्रदेश में रविवार को कोरोना के कुल 46 नए पॉजिटिव केस सामने आए। जबकि 52 मरीजोंं को स्वस्थ होने पर विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज कर दिया गया। रविवार को नए मिले 46 पॉजिटिव केस में भी रायपुर के ही सर्वाधिक 15 है।

जबकि कोरबा से 11, कोरिया से 6, बिलासपुर से 5, सरगुजा से 4, जांजगीर से 3 तथा रायगढ से 2 मरीज शामिल हैं। प्रदेश में अब कोरोना के कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 615 हो गई है। वहीं राज्य में कुल मामलों की बात करें तो यह आंकड़ा 3207 हो गया है। इनमें से 2578 डिस्चार्ज किए जा चुके हैं।

Exit mobile version