Site icon Navpradesh

Raipur Capital Breaking : ट्रांसफार्मर गोदाम में भीषण आग से अफरा तफरी, आग के कारणों और नुकसान के आंकलन में जुटा महकमा

Raipur News Breaking :

Raipur News Breaking :

रायपुर/नवप्रदेश। Raipur Capital Breaking : ट्रांसफार्मर गोदाम में भीषण आग से अफरा तफरी, आग के कारणों और नुकसान के आंकलन में जुटा महकमा। राजधानी रायपुर के छत्तीसगढ़ इलेक्ट्रिक सिटी डिपार्टमेंट का स्टोर है। पुराने और नए ट्रांसफार्मर और ट्रांसफार्मर में रिफलिंग के लिए तेल के ड्रम में आज आग लग गई।

https://twitter.com/Navpradesh/status/1776188846100848744?s=20

आग इतनी भयानक लगी है कि रायपुर शहरभर को इसके धुंए का गुबार मीलों दूर से दिख रहा है। ट्रांसफार्मर गोदाम में भीषण आग से मची अफरा तफरी, आग के कारणों और नुकसान के आंकलन में जुटा महकमा।

https://twitter.com/Navpradesh/status/1776188838500859908?s=20

जानकारी के मुताबिक गुढिय़ारी-कोटा रोड स्थित छत्तीसगढ़ इलेक्ट्रिक सिटी के ट्रांसफार्मर गोदाम में भीषण आग लगने से हडक़ंप मच गया। दोपहर करीब डेढ़ बजे स्टोर के पास से निकली चिंगारी से आग पूरे गोदाम में फैल गया। गोदाम में ट्रांसफार्मर के साथ भारी भरकम स्क्रैब रखे हुए थे। देखते देखते आग चारों ओर फैल गया। गोदाम में तैनात कर्मचारियों ने गोदाम से भागकर किसी तरह से खुद की जान बचाई।

https://twitter.com/Navpradesh/status/1776188841306792302?s=20

इधर सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की तीन गाडिय़ां मौके पर भेजी गई। दमकल की टीम ने हालात पर काबू करने पानी की बौछार शुरू की। तीन घंटे की मशक्कत के बाद भी पूरी तरह से आग बुझाया नहीं जा सका। स्क्रैब जलने के दौरान आग का काला धुंआ गुढिय़ारी समेत शहर के कई हिस्सों में फैल गया। काले धुंए का गुब्बारा देख शहर के लोग दहशत में आ गए। धुंए का गुब्बारा आसमान से होकर देवेंद्र नगर तक जा पहुंचा।

https://twitter.com/Navpradesh/status/1776188843647201291?s=20

Exit mobile version