Site icon Navpradesh

Raipur Cabinet Meeting : 4 को होगी छत्तीसगढ़ मंत्रिपरिषद की बैठक, कई अहम प्रस्तावों पर हो सकता है निर्णय

Raipur Cabinet Meeting

Raipur Cabinet Meeting

छत्तीसगढ़ सरकार की आगामी मंत्रिपरिषद की बैठक 4 फरवरी 2026 को आयोजित (Raipur Cabinet Meeting) की जाएगी। बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री विष्णु देव साय करेंगे। यह बैठक पूर्वान्ह 11.30 बजे मंत्रालय स्थित महानदी भवन के मंत्रिपरिषद कक्ष में होगी।

सूत्रों के अनुसार, इस बैठक में राज्य के प्रशासनिक, आर्थिक और विकास से जुड़े कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा की जा सकती है। बजट पूर्व तैयारियों, जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा, नई योजनाओं को मंजूरी और विभागीय प्रस्तावों पर निर्णय लिए जाने की संभावना है। इसके अलावा विभिन्न विभागों से जुड़े नीतिगत मामलों और लंबित विषयों पर भी मंत्रिपरिषद में मंथन होने की उम्मीद है।

राज्य सरकार की इस बैठक को आने वाले समय में लिए जाने वाले बड़े फैसलों के लिहाज से अहम माना जा रहा है। मंत्रिपरिषद की बैठक के दौरान लिए गए निर्णयों की आधिकारिक जानकारी बैठक समाप्ति के बाद सरकार की ओर से साझा की जाएगी। प्रशासनिक स्तर पर बैठक को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।

Exit mobile version