रायपुर पुलिस की चेकिंग अभियान में तीन व्यक्तियों के कब्जे से 68 लाख 44 हजार रूपये नगदी रकम जप्त
रायपुर/नवप्रदेश। Raipur Big Breaking : थाना गंज क्षेत्रांतर्गत वाहन चेकिंग के दौरान चारपहिया वाहन में सवार तीन व्यक्तियों के कब्जे से नगदी रकम 68,44,000/- रूपये किया गया जप्त। चारपहिया वाहन में तीन अलग-अलग बैग में ले जा रहे थे नगदी रकम। व्यक्तियों के कब्जे से Cash amount 68,44,000/ को धारा 102 जा.फौ. के तहत थाना गंज में किया गया है जप्त। घटना की जानकारी Income Tax Department आयकर विभाग को जा रही है। पुलिस पता कर रही है कि कहीं यह चुनाव पूर्व खर्च करने वाली ब्लैक मनी तो नहीं।
इसी तारतम्य में आज सोमवार 4 सितम्बर को को थाना गंज क्षेत्रांतर्गत तेलघानी नाका पास एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना गंज पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान एक चारपहिया वाहन जिसमें तीन व्यक्ति सवार थे को रोककर चेक किया गया। चेकिंग के दौरान वाहन में बैग रखे हुए थे जिन्हें खोलकर देखने पर बैग में नगदी रकम तथा नोट गिनने की मशीन रखा होना पाया गया।
पूछताछ में व्यक्तियों ने अपना नाम अनुप माखीजा, मनोज मंत्री तथा रितेश नागदिया होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा नगदी रकम के संबंध में पूछताछ करने व वैध दस्तावेज की मांग करने पर उनके द्वारा नगदी रकम के संबंध में किसी प्रकार का कोई दस्तावेज प्रस्तुत न कर टीम के सदस्यों को लगातार गुमराह किया जा रहा था।
जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा उनके पास रखे तीन अलग-अलग बैग से नगदी रकम 68,44,000/- रूपये को धारा 102 जा.फौ. के तहत थाना गंज में जप्त कर इसकी सूचना आयकर विभाग को दी जा रही है।
Raipur Big Breaking : कार में मिले तीन बैग में 68 लाख 44 हजार कैश, रायपुर पुलिस की चेकिंग अभियान में तीन व्यक्तियों के कब्जे से 68 लाख 44 हजार रूपये नगदी रकम जप्त pic.twitter.com/UK8EaY1Di5
— Nav Pradesh (@Navpradesh) September 4, 2023
आरोपियों के नाम
- अनुप माखीजा पिता स्व. अर्जुन दास माखीजा उम्र 35 साल निवासी कृष्णापुरी एफ रोड देवपुरी थाना टिकरापारा रायपुर।
- मनोज मंत्री पिता इंदरचंद मंत्री उम्र 51 साल निवसी सोलस हाईट्स फ्लैट नं. बी 502 अमलीडीह थाना न्यू राजेन्द्र नगर रायपुर।
- रितेश नागदिया पिता विजय भाई नागदिया उम्र 36 साल निवासी कंचन बाग गुजराती सोसायटी थाना कोतवाली जिला राजनांदगांव।