Site icon Navpradesh

Raipur-Bhilai Up-Down Difficult For 6 Days : कुम्हारी ओवर ब्रिज रहेगा प्रतिबंधित…सर्विस लेन पर बनेंगे जाम के हालात

Raipur-Bhilai Up-Down Difficult For 6 Days :

Raipur-Bhilai Up-Down Difficult For 6 Days :

रायपुर/दुर्ग/नवप्रदेश। Raipur-Bhilai Up-Down Difficult For 6 Days : टाटीबंध से कुम्हारी-भिलाई की ओर जाने वाले ओवरब्रिज का निर्माण पूरा होने के साथ अभी छोटे वाहनों की आवाजाही शुरू हो चुकी थी, लेकिन उस पर भी सोमवार से छह दिनों के लिए रोक लगाई जा रही है। वाहनों की आवाजाही रोकने की वजह ब्रिज की लोड टेस्टिंग करना बताया जा रहा है।

रायपुर से दुर्ग जाने वाले सर्विस रोड से आवाजाही कर सकते हैं। कुम्हारी ओवर ब्रिज में यातायात प्रतिबंधित रहने से छह दिन रायपुर-भिलाई अप-डाउन मुश्किल होगा। क्योंकि सर्विस लेन पर जाम के हालात बनेंगे।

एडिशनल एसपी ट्रैफिक सचिन चौबे के मुताबिक, ओवरब्रिज के ऊपर से छोटे वाहनों की आवाजाही रोकने के बाद दुर्ग जाने वाले सर्विस रोड से आवागमन कर सकते हैं। खुर्सीपार तथा भिलाई के रहवासी रायपुर जाने सिरसा गेट से ग्राम सिरसाकला, मोतीपुर, अम्लेश्वर मार्ग से आवाजाही कर सकते हैं। इसके अलावा दुर्ग के रहवासी नेहरू नगर, सुपेला तथा पॉवर हाउस के रहवासी रायपुर आने-जाने के लिए नेवई, उतई, फुंडा, मोतीपुर से अम्लेश्वर होकर रायपुर पहुंच सकते हैं।

ट्रैफिक पुलिस ने व्यवस्था बनाए रखने ओवरब्रिज के ऊपर की एक साइड को रायपुर से भिलाई तथा भिलाई से रायपुर आने के लिए खोल दिया था। ओवरब्रिज के ऊपर चलने वाली गाड़ियां अब सर्विस रोड से गुजरेंगी। ऐसे में कुम्हारी के पास ट्रैफिक काफी धीमा हो जाएगा।

ओवरब्रिज से चल रहे छोटे तथा हल्के वाहनों की आवाजाही बंद होने से ओवरब्रिज के नीचे सर्विस रोड पर ट्रैफिक का दबाव बढ़ेगा। अनुमान के मुताबिक ओवरब्रिज के ऊपर से अभी प्रतिघंटे चार से पांच हजार छोटे तथा हल्के वाहनों का दबाव रहता है।

Exit mobile version