Raipur Airport Bomb Scare : रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर रविवार देर रात उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब परिसर में एक लावारिश बैग दिखाई दिया। बैग देखकर यात्रियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच बम की आशंका से दहशत फैल गई (Raipur Airport Bomb Scare)।
तुरंत ही एयरपोर्ट सिक्योरिटी और माना पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे इलाके को घेर लिया। लगभग आधे घंटे तक बैग की बारीकी से जांच की गई। हर किसी को डर था कि इसमें विस्फोटक हो सकता है। हालांकि जब बैग खोला गया तो उसमें केवल यात्री का सामान निकला। राहत की बात यह रही कि पूरी घटना असल में एयरपोर्ट अथॉरिटी द्वारा कराई गई सुरक्षा मॉकड्रिल (Airport Security Drill) थी।
ऐसे हुई कार्रवाई
माना पुलिस के मुताबिक, रात करीब 11 बजे गश्त के दौरान सुरक्षाकर्मियों ने बैग देखा। बैग बेल्ट्स से बंधा हुआ था और किसी ने भी उसके बारे में दावा नहीं किया। तुरंत सुरक्षा प्रोटोकॉल लागू कर बैग को घेर लिया गया और बम डिस्पोजल टीम को बुलाया गया। जांच में सामान सामान्य निकला, लेकिन इस दौरान एयरपोर्ट परिसर में तनाव का माहौल रहा।
मॉकड्रिल क्यों की गई?
एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से आधिकारिक बयान तो जारी नहीं हुआ, लेकिन सूत्रों के मुताबिक यह नियमित सुरक्षा मॉकड्रिल थी। ऐसे अभ्यास का मकसद यह जांचना होता है कि किसी वास्तविक आपात स्थिति जैसे बम की धमकी में सुरक्षा एजेंसियां कितनी तेजी और दक्षता से प्रतिक्रिया करती हैं।
देशभर में एयरपोर्ट्स पर समय-समय पर बम की धमकियां मिलती रहती हैं। ऐसे में यात्रियों और स्टाफ की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए यह तरह-तरह की सिक्योरिटी एक्सरसाइज बेहद जरूरी मानी जाती है।