रायपुर/ नवप्रदेश। रायपुर (raipur aig devnath’s wife consume poison) में एआईजी की पत्नी ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। मृतक का नाम सरिता सोमकुंवर है। सरिता ने राजेंद्र नगर थाना इलाके में स्थित अपने घर पर जहर खाया था। आनन फानन में उसे आंबेडकर अस्पताल (ambedkar hospital raipur) ले जाया गया।
इसे भी पढ़ें : छग में 8वीं, 12वीं, आईटीआई, बीई, डिप्लोमा, एमए इंग्लिश वालों के लिए आई ये भर्ती
इसे भी पढ़ें : साबरमती आश्रम में अमेरिकी राष्ट्रपित ट्रंप ने चलाया चरखा, विजिटर बुक में लिखा…
लेकिन बचाया नहीं जा सका। जहर का असर इतना हो चुका था कि सरिता ने अस्तपताल (ambedkar hospital raipur) में ही दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि सरिता सोमकुंवर ने पारिवारिक कारणों के चलते जहर खाया। सरिता के पति एआईजी देवनाथ रायपुर (raipur aig devnath’s wife consume poison) पुलिस मुख्यालय में पदस्थ हैं। इस घटना से देवनाथ का परिवार सकते में है।