Site icon Navpradesh

अग्रसेन नगर में पक्षियों के लिए पेड़ों पर लटकाई सुराही घोसला

नवप्रदेश संवाददाता
रायपुर। अक्षय तृतीया पर पेड़-पौधों और पशु पक्षियों को आहार एवं आवास देने की अनूठी पहल अग्रसेन नगर निवासियों ने की। पेड़ पहरी संस्थान के बेनर तले आयोजित उक्त कार्यक्रम में नन्ही भूमि के साथ छ: वर्षीय राजवीर सिंह सहित छिहत्तर वर्षीय माता श्री सीतादेवी मित्तल ने भी पौधा रोपण किया। कार्यक्रम के संयोजक छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनीज के अतिरिक्त महाप्रबंधक (जनसंपर्क) श्री विजय मिश्रा के द्वारा निर्मित सुराही घोसला को पक्षियों के आवास हेतु बड़े-बड़े दरख्तो पर लटकाये गयें।
अक्षय तृतीया पर प्रकृति से जुडऩे के इस प्रेरक कार्य में अग्रसेन नगर निवासी रविन्द्र कमलदीप गिल, के.के.लक्ष्मी खेलवार, सुरेष मित्तल, पुखराज जैन, नरेष गुप्ता, मनोज प्रिया सिन्हा, सुमीत गजल जैन, विजय षिवानी चड्डा, संजय सोनिया वेंडलकर, रणधीर शालनी सिंह, पूजा गिल, रत्ना मिश्रा, मोनिका अग्रवाल, गरिमा मित्तल, विरासत मिश्रा, साहेब गिल, विकास शर्मा, शास्वत सिन्हा, रामा ने बढ़ चढ़कर भागीदारी दी।
इस अवसर पर पेड़-पौधों और पशु पक्षियों के पालन पोषण हेतु सभी प्रतिभागियों ने अपने-अपने घरों में पक्षियों के लिए दाना, पानी और पशुओं के लिए घर के बाहर पानी रखने का संकल्प लिया। साथ ही कॉलोनी में हरियाली बढाने के लिए उजाड़ पड़े बगीचा को श्रम दान से सवारने की जिम्मेदारी को सतत् बनाये रखने अपनी प्रतिबद्धता को दुहराया। कार्यक्रम में विजय मिश्रा ने मानव जीवन में पक्षियों की उपयोगिता को प्रतिपादित करते हुए कहा कि परिंदे जीनके करीब होते है वे बड़े खुशनसीब होते हैं। उन्होनें कहा कि पौधे और पक्षी एक दूसरे के पूरक है। पक्षी पौधों के फल खाते है। और फल खाकर उसके बीजों का दूर-दूर तक विकरण करते है, जिससे स्वस्थ पौधे उगते है। इस तरह मानव पशु, पक्षी और पौधे एक दूसरे के जीवन संरक्षण हेतु आपस में संबद्ध है।

Exit mobile version