Site icon Navpradesh

Raipur 2nd ODI Series : टीम इंडिया ने टॉस जीता…पहले फील्डिंग का फैसला किया…जानें दोनों टीमों की प्लेइंग 11

Raipur 2nd ODI Series: Team India won the toss… decided to field first… know the playing 11 of both the teams

Raipur 2nd ODI Series

रायपुर/नवप्रदेश। Raipur 2nd ODI Series : टीम इंडिया और न्यूज़ीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। रोहित शर्मा ने टॉस जीत के पहले बॉलिंग करने का फैसला लिया इस मैच में ओपनर शुभमन गिल ने 208 रनों की दोहरी शतकीय पारी खेली थी। फिलहाल, सीरीज में भारतीय टीम 1-0 से आगे है। हालांकि न्यूजीलैंड की टीम में भी कोई बदलाव नही।

हैदराबाद में खेले गए पहले मैच में टीम इंडिया (Raipur 2nd ODI Series) ने 12 रनों से रोमांचक जीत दर्ज की थी। इस समय टीम इंडिया इस सीरीज में 1-0 से बढ़त बनाए हुए हैं। भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच यह मैच रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है।

अब भारत की नजर दूसरे वनडे को जीतकर सीरीज पर कब्ज़ा करने की होगी। जबकि दूसरी तरफ मेहमान टीम इस मैच में वापसी करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। इस मैच में वापसी करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया है। टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं हुआ।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।

न्यूज़ीलैंड : फिन एलन, डेवोन कॉन्वे, हेनरी निकोल्स, डैरिल मिचेल, टॉम लाथम (कप्तान/विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सैंटनर, हेनरी शिपली, लॉकी फर्ग्यूसन, (Raipur 2nd ODI Series) ब्लेयर टिकनर।

Exit mobile version