रायपुर/नवप्रदेश। Raipur 2nd ODI Series : टीम इंडिया ने सधी शुरुआत की और 4 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए 18 रन बना लिए हैं। रोहित शर्मा ने मैच का पहला छक्का लगाते हुए फर्ग्यूसन की गेंद को डीप बैकवर्ड स्क्वायर के ऊपर से भेजकर दर्शकों की दीर्घा में पहुंचा दिया। शानदार फॉर्म में चल रहे रोहित शर्मा ने 6 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 43 रन बनाए। टीम इंडिया ने 11 ओवर में बिना किसी नुकसान के 61 रन बना लिए हैं।
इससे पहले न्यूजीलैंड की पूरी टीम 108 रन पर ढेर हो गई थी। भारत को जीत के लिए 109 रन का टारगेट दिया गया है। मैच की शुरुआत भले ही शानदार (Raipur 2nd ODI Series) रही हो, लेकिन माना जा रहा है कि भारतीय टीम जल्द ही अपना लक्ष्य पूरा कर लेगी।