Site icon Navpradesh

Rainwater Harvesting Action : रेन वाटर हार्वेस्टिंग नहीं लगाने पर 26 भवन मालिकों की एफडीआर राशि जब्त

Rainwater Harvesting Action

Rainwater Harvesting Action

Rainwater Harvesting Action : रायपुर नगर निगम ने रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम नहीं लगाने वाले 26 मकान मालिकों की 4.22 लाख रुपए की एफडीआर राशि राजसात कर ली है। अब नगर निगम की ओर से 26 लोगों के घरों में नगर निगम (Rainwater Harvesting Action) के तहत रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाएगा।

जोन 7 कमिश्नर ने बताया कि, भवन निर्माण अनुज्ञा लेते समय शर्तों के तहत रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाना अनिवार्य था। इसी उद्देश्य से सुरक्षा राशि एफडीआर (Fixed Deposit Receipt) के रूप में जोन कार्यालय में जमा कराई गई थी। जोन-7 क्षेत्र के 26 भवन मालिकों ने समय पर रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम नहीं लगाया और न ही एफडीआर वापसी के लिए आवेदन किया। ऐसे में निगम को यह कार्रवाई करनी पड़ी। यह मामला (Rainwater Harvesting Action) का उदाहरण बन गया है।

अब निगम खुद लगवाएगा सिस्टम

निगम ने साफ किया है कि, अब जब्त की गई इस राशि का उपयोग उन्हीं स्थानों पर रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम स्थापित करने में किया जाएगा। यह कार्रवाई नगर निवेश विभाग के माध्यम से की जाएगी। निगम का कहना है कि जल संरक्षण और भूजल स्तर बनाए रखने के लिए यह कदम जरूरी है। आगे भी जिन भवन स्वामियों ने नियमों का पालन नहीं किया है, उनके खिलाफ इसी तरह की कार्रवाई (Rainwater Harvesting Action) की जाएगी।

निगम ने की अपील की

रायपुर नगर निगम ने सभी भवन मालिकों से अपील की है कि समय रहते अपने यहां रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाएं। इससे न केवल उनकी सुरक्षा राशि वापस हो सकेगी, बल्कि जल संरक्षण में भी योगदान दिया जा सकेगा। अधिकारियों का कहना है कि यह प्रयास (Rainwater Harvesting Action) भविष्य में पानी की कमी की समस्या को काफी हद तक रोकने में मदद करेगा।

Exit mobile version